निर्वाचन संबंधी शिकायतें दर्ज कराने के लिये 24 घंटे खुला रहेगा कंट्रोल रूम
सी-विजिल एप पर फोटो या वीडियो भेजकर ऑनलाइन दर्ज कराई जा सकती हैं शिकायतें
100 मिनट के भीतर किया जायेगा शिकायत का निराकरण
ग्वालियर 26 अक्टूबर 2023/ विधानसभा निर्वाचन-2023 के दौरान आदर्श आचरण संहिता के उल्लंघन अथवा निर्वाचन संबंधी किसी भी प्रकार की शिकायत जिला निर्वाचन कंट्रोल रूम में सी-विजिल एप के माध्यम से दर्ज कराई जा सकती है। यह कंट्रोल रूम 24 घंटे खुला रहेगा। सी-विजिल एप पर फोटो अथवा वीडियो डालकर ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई जा सकती है। सी-विजिल एप पर प्राप्त शिकायतों का निराकरण 100 मिनट की समयावधि के भीतर किया जाता है।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अक्षय कुमार सिंह द्वारा जिला स्तरीय सी-विजिल एप दल गठित कर 24 घंटे के लिये तीन पालियों में अधिकारियों की ड्यूटी लगाई है। प्रात: 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक की अवधि के लिये जीडीए के सहायक यंत्री श्री मंगेश इंदुलकर (मोबा. 94251-10062) को जिला स्तरीय कंट्रोलर की जिम्मेदारी दी गई है। इसी प्रकार दोपहर 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक की अवधि के लिये जीडीए के उपयंत्री श्री शैलेन्द्र गर्ग (मोबा. 98270-96111) और रात्रि 10 बजे से प्रात: 6 बजे तक के लिये जीडीए के उपयंत्री श्री डी एस तोमर (मोबा. 98262-07753) को जिला स्तरीय कंट्रोलर की जिम्मेदारी सौंपी गई है। प्रत्येक पाली में अन्य अधिकारी-कर्मचारी भी तैनात किए गए हैं।
ज्ञात हो भारत निर्वाचन आयोग द्वारा सी-विजिल (cVigil) ऑनलाइन एप शुरू किया गया है। जिस पर कोई भी व्यक्ति पिक्चर अथवा वीडियो अपलोड कर शिकायत दर्ज कर सकता है। सी-विजिल एप पर की गई शिकायत का निराकरण संबंधित एफएसटी टीम द्वारा तत्काल किया जायेगा। सी-विजिल एप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है।