ग्वालियर30जुलाई2025। विधानसभा क्षेत्र की जमीनी समस्याओं — जलभराव, गंदे नालों, उखड़ी सड़कों और बंद स्ट्रीट लाइटों से हो रही परेशानी को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बुधवार को जोरदार प्रदर्शन किया। कांग्रेस प्रदेश महासचिव सुनील शर्मा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं और महिलाओं ने बाल भवन से सिटी सेंटर स्थित आयुक्त कार्यालय तक पदयात्रा कर कार्यालय का घेराव किया और ज्ञापन सौंपा।
प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस नेताओं ने कहा कि ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र की बदहाल स्थिति के लिए पूरी तरह भाजपा जिम्मेदार है। नगर निगम में 50 वर्षों, प्रदेश में 22 वर्षों और देश में 11 वर्षों से भाजपा की सरकार होने के बावजूद विकास के नाम पर सिर्फ घोषणाएं और भ्रष्टाचार हुआ है।
प्रदेश महासचिव सुनील शर्मा ने कहा कि इस विधानसभा क्षेत्र से वर्षों से मंत्री बनते आ रहे हैं, इसके बावजूद यहां की हालत बदतर होती जा रही है। थोड़ी-सी बारिश में क्षेत्र तालाब बन जाता है। करीब 80 प्रतिशत सड़कें उखड़ चुकी हैं। सड़कों की जगह अब गड्ढे नजर आते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि अमृत योजना के नाम पर करोड़ों रुपये खर्च कर दिए गए, फिर भी गंदा पानी सड़कों और घरों में भरा है। प्रोजेक्ट उदय के नाम पर भी अरबों रुपये खर्च होने के बावजूद सीवर व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त है।
उन्होंने आनंद नगर, विनय नगर और ट्रांसपोर्ट नगर जैसे इलाकों की स्थिति पर चिंता जताई और कहा कि इन क्षेत्रों में जलभराव के चलते जनजीवन प्रभावित है। स्ट्रीट लाइटें महीनों से बंद पड़ी हैं, जिससे अंधेरे में हादसे हो रहे हैं।
ज्ञापन में प्रमुख माँगें रखी गईं कि ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र में मूलभूत सुविधाओं की बहाली की जाए, जलभराव की समस्या का समाधान किया जाए और संबंधित अधिकारियों पर कार्रवाई की जाए।
ज्ञापन सौंपने वालों में पूर्व मंत्री बालेंद्र शुक्ला, राम सिंह, संगठन मंत्री सुरेंद्र यादव, ब्लॉक अध्यक्ष राजेश खान, मुनेंद्र भदौरिया, पिंटू राजपूत, लक्ष्मीनारायण कुशवाहा, नवीन भदकारिया, उप नेता मंगल यादव, एमआईसी सदस्य मातु यादव, मनीष शर्मा, शकील मंसूरी, पार्षद मनोज राजपूत, धर्मेंद्र वर्मा, रामू कुशवाहा, पीपी शर्मा, प्रवक्ता राम पांडे, आरपी सिंह सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल रहे।