ग्वालियर हाईकोर्ट में अंबेडकर की प्रतिमा स्थापना की माँग को लेकर कांग्रेस का संविधान सत्याग्रह और उपवास कार्यक्रम सम्पन्न

ग्वालियर25जून205।आज ग्वालियर में मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा “संविधान सत्याग्रह” और एक दिवसीय उपवास का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को ग्वालियर उच्च न्यायालय परिसर में स्थापित किए जाने की माँग के समर्थन में आयोजित किया गया।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं, जनप्रतिनिधियों, संगठन पदाधिकारियों एवं संविधान प्रेमियों ने बड़ी संख्या में भाग लेकर बाबा साहब के विचारों और भारतीय संविधान की मूल भावना की रक्षा का संकल्प लिया।

इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस प्रभारी श्री हरीश चौधरी, पूर्व मुख्यमंत्री श्री दिग्विजय सिंह, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष श्री उमंग सिंघार, CWC सदस्य श्री कमलेश्वर पटेल, CEC सदस्य श्री ओमकार मरकाम, राज्यसभा सांसद श्री अशोक सिंह, प्रदेश सह प्रभारी श्री संजय दत्त, उपनेता प्रतिपक्ष श्री हेमंत कटारे, पूर्व नेता प्रतिपक्ष डा. गोविन्द सिंह, पूर्व विस अध्यक्ष NP प्रजापति, पूर्व मंत्रीगण श्री सज्जन सिंह वर्मा, श्री जयवर्धन सिंह, श्री लखन घनघोरिया, श्री लाखन सिंह यादव, विधायकगण सर्वश्री फुलसिंह बरैया, फुंदेलाल मार्कों, दिनेश गुर्जर, सुरेश राजे, सतीश सिकरवार, साहेब सिंह गुर्जर, पंकज उपाध्याय, मुकेश मल्होत्रा, बाबू जंडेल, देवेंद्र सखवार जी, कैलाश कुशवाह, नितेंद्र सिंह राठौर, केशव देसाई, पूर्व विस उपाध्यक्ष हिना कांवरे, पूर्व विधायक प्रवीण पाठक, प्रदेश महासचिव सुनील शर्मा, संजीव सक्सेना, मीडिया विभाग अध्यक्ष मुकेश नायक, युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मितेंद्र दर्शन सिंह, अनुसूचित जाती विभाग अध्यक्ष प्रदीप अहिरवार जी, जिला कांग्रेस अध्यक्ष देवेन्द्र शर्मा, ग्रामीण जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रभुदयाल जोहरे ग्रामीण कांग्रेस के प्रभारी संजीव सक्सेना प्रदेश प्रवक्ता धर्मेन्द्र शर्मा, प्रवीण धौलपुरे, अजीत भदौरिया, राहुल राज, राम पांडे महिला कांग्रेस की अध्यक्ष मीनू परिहार सेवादल अध्यक्ष हरेंद्र गुर्जर सहित, संगठन पदाधिकारीगण एवं बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

प्रदेश प्रभारी श्री हरीश चौधरी ने कहा कि“ग्वालियर उच्च न्यायालय परिसर में बाबा साहब की प्रतिमा स्थापना के लिए प्रशासनिक अनुमति पहले ही मिल चुकी है, फिर भी इसे रोका जाना एक सोची-समझी साजिश और संविधान विरोधी ताकतों की चाल है। कांग्रेस इस अन्याय के विरुद्ध चुप नहीं बैठेगी।”

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा “भारतीय जनता पार्टी अपने पापों को छुपाने के लिए ये सब कर रही है. उन्हें काला दिवस इस बात का मनाना चाहिए क्योंकि प्रदेश में सबसे ज़्यादा दलित बहनें ग़ायब हुईं. दलितों पर सबसे ज्यादा अत्याचार की राजधानी मध्य प्रदेश बन गया. लंबी फ़ेहरिस्त है बीजेपी के नेताओं की जो आम जनता को लगातार यातनाएं दे रहे हैं. मोदी ने 12-13 सरकारें गिरा दीं, 600 विधायकों की खरीद फरोख्त कर 500 से ज़्यादा सांसदों की मंडी लगवा दी, यह काला दिवस नहीं तो क्या है?”

नेता प्रतिपक्ष श्री उमंग सिंघार ने कहा “यह सिर्फ प्रतिमा स्थापना नहीं, बल्कि सामाजिक न्याय और संवैधानिक मूल्यों की रक्षा की लड़ाई है। संविधान को कमजोर करने वाली ताकतों का कांग्रेस हर स्तर पर मुकाबला करेगी।”

पूर्व मुख्यमंत्री श्री दिग्विजय सिंह ने स्पष्ट शब्दों में चेतावनी दी कि “अगर सरकार ने बाबा साहब की प्रतिमा न्यायालय परिसर में नहीं स्थापित की, तो यह स्पष्ट होगा कि सरकार की मंशा संविधान और अंबेडकर विरोधी है। संघ ने कभी संविधान को स्वीकार नहीं किया और आज भी वह उसी मानसिकता से काम कर रहा है। कांग्रेस संविधान को बचाने के लिए प्रतिबद्ध है।”

उपवास में शामिल प्रमुख नेताओं ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) पर बाबा साहब के योगदान को कम करने और समाज में वर्ग संघर्ष पैदा करने का गंभीर आरोप लगाया। नेताओं ने कहा कि यह दोनों संगठन बाबा साहब की विचारधारा से डरते हैं और देश को जातिगत नफरत की आग में झोंकना चाहते हैं। कांग्रेस बाबा साहब के समतामूलक समाज के निर्माण के संकल्प के साथ उनके विचारों की रक्षा के लिए संघर्ष करती रहेगी।

यह सत्याग्रह कार्यक्रम संविधान की रक्षा और बाबा साहब के प्रति सम्मान प्रकट करने का प्रतीक बना। कांग्रेस पार्टी ने पुनः दोहराया कि जब तक न्यायालय परिसर में डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा स्थापित नहीं होती, तब तक यह संघर्ष जारी रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *