भाजपा की आपसी लडाई में नही हो पा रही मेले में अध्यक्ष,उपाध्यक्ष,संचालकों की नियुक्ति-कांग्रेस उपाध्यक्ष शर्मा

सांकेतिक फोटो

ग्वालियर25नवबंर2022। ग्वालियर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष राजकुमार शर्मा ने ग्वालियर व्यापार मेले में प्रशासनिक समितियों पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि भाजपा में आपस में लडाई हो रही है इस लड़ाई के चलते मेले में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, संचालक की नियुक्ति नही हो पाई। क्योंकि भाजपा में एक अनार सौ बीमार वाला खेल चल रहा है।

उपाध्यक्ष राजकुमार शर्मा ने कहा है कि कांग्रेस में रहे तब भी लड़ते रहे, सरकार गिराकर भाजपा में गए, तब भी लड़ रहे है, भाजपा के केन्द्रीय मंत्रियों, भाजपा मुख्यमंत्री, भाजपा के मंत्रीयों की आपसी लड़ाई से ही ग्वालियर व्यापार मेला बदहाली की और बढ़ रहा है, हर एक भाजपाई अपने समर्थको को मेले में पद दिलवाने के लिए एक दूसरे की टांग खींच रहे हैं, इसलिए मप्र सरकार द्वारा मेले के लिए शासकीय समिति का गठन किया गया है, मप्र की कांग्रेस सरकार गिराने के बाद भी दो साल में मेला प्राधिकरण में पदों पर नियुक्ति नही हो पा रही है और ग्वालियर व्यापार मेला दुर्दशा का शिकार होता जा रहा है, भाजपा नेतांओ की आपसी खींचतान लड़ाई का परिणाम है कि ग्वालियर का एैतिहासिक मेला राजनीति का शिकार हो गया हे। कांग्रेस शासन काल में ग्वालियर मेले को विश्वस्तरीय बनाया गया, भाजपा शासन ने मेले को बंजर बना दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *