ग्वालियर, 7 अक्टूबर2025।श्रीमंत माधवराव सिंधिया व्यापार मेला व्यापारी संघ की मांगों को शहर जिला कांग्रेस कमेटी ने समर्थन दिया है। व्यापारी संघ के प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुरेन्द्र यादव से भेंट कर मेला प्राधिकरण की मनमानी और दुकानों के आवंटन में पारदर्शिता की मांग की।
इस पर अध्यक्ष सुरेन्द्र यादव ने व्यापारियों की मांगों को “जायज़” ठहराते हुए कहा कि शहर जिला कांग्रेस पूरी तरह व्यापारियों के साथ खड़ी है। उन्होंने कहा कि मेला प्राधिकरण को पिछले वर्ष के सभी पुराने दुकानदारों को प्राथमिकता के आधार पर दुकानें आवंटित करनी चाहिए ताकि किसी व्यापारी के साथ अन्याय न हो।
यादव ने कहा कि ई-टेंडरिंग या नीलामी प्रक्रिया से छोटे और मध्यम वर्ग के दुकानदारों का हक मारा जाएगा। इससे केवल पूंजीपति वर्ग को फायदा होगा। उन्होंने कहा कि यदि मेला प्राधिकरण ऑनलाइन आवंटन कर रहा है तो सॉफ्टवेयर में यह प्रावधान होना चाहिए कि पिछले वर्ष की दुकान उसी व्यापारी को आवंटित की जाए और केवल खाली पड़ी दुकानों का आवंटन पारदर्शी प्रक्रिया से हो।
उन्होंने बताया कि इस संबंध में आयुक्त ग्वालियर संभाग मनोज खत्री और मेला प्राधिकरण सचिव एस.के. त्रिपाठी को पत्र भेजा गया है। पत्र में मांग की गई है कि दुकानों के बढ़े हुए किराये को तत्काल वापस लिया जाए, क्योंकि अधिकांश दुकानदार सीमित आय वाले हैं और वे बढ़ा हुआ किराया नहीं दे सकते।
यादव ने यह भी कहा कि शहर जिला कांग्रेस मेला प्राधिकरण द्वारा मेला भूमि को निजी स्वार्थों के लिए खुर्दबुर्द करने के किसी भी प्रयास का विरोध करेगी। यदि व्यापारियों की मांगों पर शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई, तो कांग्रेस तीव्र आंदोलन के लिए तैयार है।