ग्वालियर15जून2023।कांग्रेस प्रवक्ता सौरभ सिंह तोमर ने हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के तहत इंटक मैदान से सिविल अस्पताल, फोर्ट रोड तक जनसंपर्क किया। रेहड़ी-पटरी वालों और दुकानदारों से बातचीत के दौरान ग्वालियर-15 विधानसभा में बार-बार बिजली कटौती, सड़कों की बदहाली, बेरोजगारी और महंगाई ऐसे मुद्दे थे जिनका सामना हर कोई कर रहा है।
कांग्रेस प्रवक्ता सौरभ सिंह के मुताबिक कमलनाथ जी की नारी सम्मान योजना जैसी उनकी समाज कल्याण की योजनाएं घर-घर में पहचान बन चुकी हैं। और मध्य प्रदेश में कांग्रेस की लहर चल रही हैं। आम जनता मन बना चुकी हैं की आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को वोट देकर सामाजिक न्याय, एकता और विकास की सरकार ही समाज का भला कर सकती हैं।
जनसंपर्क में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मनोरमा चौहान, नाथू सिंह जादौन, टीएन सिंह, मुकेश कुशवाह, ओंकार सिंह राठौर, योगेंद्र सिंह सेंगर, उमेश राजवत, कपिल चौहान, दीपु भदोरिया, राजेश चौहान, सतेंद्र सिंह सेंगर, आशु राजावत, आदि शर्मा, रमेश तोमर, सत्यवीर सिंह, सोनू तोमर, फूल सिंह सेंगर, आशीष राजपूत, संस्कार पटेल और अन्य कांग्रेस समर्थक मौजूद रहे।