ग्वालियर15जून2023। दो दिन पहले ग्वालिर के रेशम मिल इलाके में सीवर की सफाई के लिए उतरे दो सफाईकर्मियों की मौत हो गई थी जिसके बाद काफी हंगामा मचा, लेकिन पीडित परिवारों को ठोस रूप से आर्थिक मदद नहीं पहुंच पाई थी। जिसके बाद आज कांग्रेस प्रवक्ता सौरभ सिंह तोमर पीडित परिवारों के घर पहुंचे, और उन्हे सांत्वना दी। सौरभ तोमर ने कहा कि जो हो गया है उसकी भरपाई तो नही की जा सकती, लेकिन परिजनों की तकलीफ को कुछ कम किया जा सकता है ऐसे में आर्थिक मदद परिवार को कुछ संबल देगी। सौरभ सिंह ने पीडित परिवारों को आर्थिक सहायता तो दी ही, साथ ही भविष्य में भी किसी परेशानी के लिए बिना संकोच उनके पास आने की बात कही।