
ग्वालियर21सितंबर2022। ब्राह्मणों के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने पर बीजेपी ने सख्त कदम उठाते हुए प्रीतम लोधी को पार्टी से बाहर करने में देर नही लगाई, वहीं कांग्रेस पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता के.के.मिश्रा का ब्राह्मणों को गाली देते हुए वीडियो वायरल हो रहे है लेकिन कांग्रेस के किसी भी बडे नेता की कोई टिप्पणी नही आई, अब कांग्रेस पार्टी को नैतिकता दिखानी चाहिए और तत्काल केके मिश्रा को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाना चाहिए, ये बयान ग्वालियर व्यापार मेला प्राधिकरण के पूर्व उपाध्यक्ष और भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के पूर्व सदस्य वेदप्रकाश शिवहरे की तरफ से आया है।
शिवहरे का कहना है कि प्रीतम लोधी की ब्राह्मणों की खिलाफ अभद्र टिप्पणी के बाद कांग्रेस के यही नेता बीजेपी के नाम पर छाती पीट रहे थे और लगातार प्रीतम के खिलाफ कार्यवाही की मांग कर रहे थे बीजेपी ने हर वर्ग का हर समाज का सम्मान किया है। इसलिए इसके बाद पार्टी ने प्रीतम के खिलाफ कार्यवाही की। वहीं अब उसी कांग्रेस पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता केके मिश्रा खुद ब्राह्मण होते हुए भी खुलेआम ब्राह्मणों को गाली दे रहे है और कांग्रेस नेतृत्व चुपचाप बैठा हुआ है रीती नीति और नैतिकता की दुहाई देने वाली कांग्रेस को अपने नेताओं के संस्कार देखने चाहिए।
बीजेपी नेता वेदप्रकाश शिवहरे का कहना है कि बीजेपी के खिलाफ ट्विटर पर रोजाना ट्विट करने वाले कांग्रेसी मिश्रा जी को अब खुद के बयान पर ट्विट कर सफाई देनी चाहिए, ब्राह्मण समाज से मांगनी चाहिए, और ब्राह्मण समाज को भी ऐसी टिप्पणी वाले कांग्रेस नेता के खिलाफ कार्यवाही की मांग करना चाहिए