भोपाल02सितंबर2025। प्रदेश कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी पर परिवारवाद का आरोप लगाते हुए कहा है कि भाजपा सिर्फ राजनीति में ही नहीं, बल्कि खेल संगठनों में भी वंशवाद को बढ़ावा दे रही है। कांग्रेस प्रवक्ता धर्मेंद्र शर्मा ने मंगलवार को जारी बयान में कहा कि “भाजपा नेताओं के बेटे खेल संगठनों की कुर्सियों पर बैठे हैं, जबकि असली खिलाड़ी सुविधाओं के लिए गली-मोहल्लों में संघर्ष कर रहे हैं।”
कांग्रेस प्रवक्ता ने उदाहरण देते हुए कहा कि हाल ही में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे महाआर्यमन सिंधिया को मात्र 29 वर्ष की आयु में निर्विरोध मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (MPCA) का अध्यक्ष बना दिया गया। यह सिंधिया परिवार की तीसरी पीढ़ी है, जो इस पद तक पहुँची है। इससे पहले माधवराव सिंधिया 1960 के दशक में अध्यक्ष बने और 1980 से 2001 तक पद पर रहे। इसके बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया 2001 से 2018 तक अध्यक्ष रहे।
इसी तरह भाजपा के वरिष्ठ नेता और गृहमंत्री अमित शाह के बेटे जय शाह 2019 में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव बने और उसके बाद सीधे एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के अध्यक्ष पद तक पहुँच गए। कांग्रेस का कहना है कि यह सब बिना किसी खेल पृष्ठभूमि या खिलाड़ी के अनुभव के हुआ है।
धर्मेंद्र शर्मा ने कहा कि भाजपा हमेशा कांग्रेस पर परिवारवाद का आरोप लगाती रही है, लेकिन सच्चाई यह है कि भाजपा ने ही क्रिकेट से लेकर अन्य संस्थाओं तक में वंशवाद की राजनीति थोप दी है।
कांग्रेस प्रवक्ता के अनुसार, MPCA पर दशकों से सिंधिया परिवार का कब्ज़ा और BCCI पर शाह परिवार का कब्ज़ा भाजपा के दोहरे चेहरे का सबूत है।