कांग्रेस विधायक पुत्र ने किया दलित के साथ अन्याय, पटवारी मौन क्यों?-आशीष अग्रवाल

ग्वालियर16जुलाई2025। एमपी बीजेपी मीडिया प्रभारी ने एमपी कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी पर दोहरे चरित्र का आरोप लगाते हुए जबाब मांगा है कि उनकी पार्टी के विधायक के पुत्र द्वारा दलित व्यक्ति के साथ जब अन्याय, अत्याचार किया जाता है तो जीतू पटवारी चुप क्यों है। इसे लेकर आशीष अग्रवाल ने X पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि

जब मामला कांग्रेस विधायक पुत्र द्वारा एक दलित के साथ अन्याय का हो, तो म.प्र. कांग्रेस अध्यक्ष श्री जीतू पटवारी जी मौन क्यों रहते हैं? 14 जुलाई को टीकमगढ़ विधायक यादवेंद्र सिंह के बेटे की स्कॉर्पियो एक खड़े डंपर से टकरा गई। वहीं मौजूद ड्राइवर बाबू कहार को गाड़ी में बिठाकर बेरहमी से पीटा गया और उसे जातिसूचक गालियाँ दी गईं। इसके बाद, विधायकी का दबाव दिखाकर थाने में ले जाकर झूठे केस में फंसाया।। क्या आपकी संवेदनशीलता दलितों के लिए केवल मंचों और माइक्रोफोन तक सीमित है? जब अत्याचार कांग्रेस के भीतर से हो, तब आपकी राजनीति चुप्पी का आवरण क्यों ओढ़ लेती है? मध्यप्रदेश में कानून का राज है — दोषी कोई भी हो, बख्शा नहीं जाएगा। पर हर मुद्दे पर ट्वीट करने वाले श्री जीतू पटवारी जी इस विषय पर मौन क्यों हैं?

जनता अब कांग्रेस की दोहरी मानसिकता को देख रही है, समझ रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *