कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी की ग्वालियर में जनसभा 21 को मेला मैदान में

ग्वालियर। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी की एक चुनावी जन सभा आगामी 21 जुलाई को सुबह 11 बजे से मेला मैदान में होगी। इसके लिए तैयारियां की जा रही हैं। वहीं कांग्रेस कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों ने ग्वालियर को बैनर पोस्टर से पाटना शुरू कर दिया है।
इस अवसर पर आज कांग्रेस के प्रदेश मीडिया विभाग के अध्यक्ष केके मिश्रा ने पत्रकारों से चर्चा करते हुये भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुये कहा कि सरकार के उस मुखिया को नैतिकता के आधार पर हमारा गर्व विकास गर्व यात्रा निकालने का अधिकार नहीं है जिस सरकार पर विकास कार्यो में 50 प्रतिशत कमीशन के आरोप साबित हो चुके हैं।
उन्हांेने बताया कि भाजपा सरकार पूरी तरह भ्रष्टाचार में लिप्त है वहीं व्यापमं जैसा ही पटवारी नर्सिंग घोटाला राज्य सरकार के संरक्षण मे हुआ है। केके मिश्रा ने कहा कि ग्वालियर चंबल अंचल में भाजपा का सूपडा साफ होगा वह 34 में से एक भी सीट नहीं जीत पाएगी। पटवारी भर्ती परीक्षा के दौरान जो गडबडी सामने आई है उसमें भाजपा से ही जुडे लोग शामिल है। उन्हांेने कहा कि जिस प्रकार योग्य प्रतिभाओं का उनकी जिंदगी में अंधेरा परोस कर व्यापमं पार्ट 3 के माध्यम से अपमान किया है उसमें दलाल, राजनेता शिक्षा माफिया गठजोड शामिल है।
केके मिश्रा ने कहा कि मध्यप्रदेश मंे चार माह बाद होने जा रहे विधानसभा चुनावों में मध्यप्रदेश की तस्वीर और तकदीर बदलने वाले साबित होंगे। मिश्रा ने आरोप लगाया कि प्रदेश इस समय 4 लाख 30 हजार करोड के कर्ज बोझ से दबा हुआ है। मुख्यमंत्री खजाना खाली होने के बाद भी लगातार घोषणाएं कर रहे हैं। उन्होने मांग की वह विकास यात्रा के दौरान एक श्वेत पत्र जारी करें। और बताएं कि किस किस मद में कितना पैसा खर्च हुआ है। और करोडों रूपयों के कर्ज में 50 प्रतिशत कमीशन खाने वाले कौन कौन हैं।
केके मिश्रा ने कहा कि 21 जुलाई को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ग्वालियर आएंगीवह झांसी की रानी की समाधि पर पहुंच कर वहां की मिटटी को मस्तक पर लगायेंगी इसके बाद वह एक जनसभा को संबोधित करेंगी। इसके बाद भाजपा इक्का दुक्का सीट ही अंचल में प्राप्त कर सकेगी।

पत्रकार वार्ता में पीयूष बबेले , प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक सिंह, प्रदेश सेवा दल अध्यक्ष योगेश यादव, शहर जिलाध्यक्ष डा देवेन्द्र शर्मा , प्रदेश प्रवक्ता आरपी सिंह, अनुराधा सिंह, संभागीय प्रवक्ता धमेन्द्र शर्मा आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *