कांग्रेस ने लक्ष्मण सिंह को किया पार्टी से बाहर…तो भाजपा ने कहा जो राहुल गांधी और जीतू पटवारी की नेतृत्वहीनता को उजागर करे – दंड का पात्र बनता है!

ग्वालियर/भोपाल11जून2025।पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह के छोटे भाई और कांग्रेस नेता लक्ष्मण सिंह को कांग्रेस पार्टी से 6 साल से लिए निष्कासित कर दिया गया है। कांग्रेस के डिसिप्लिनरी कमेटी के तारिक अनवर ने लक्ष्मण सिंह को पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित करने के लिए आलाकमान को सिफारिश को भेजी थी। जिसके बाद आलाकमान ने ये निर्णय लिया है। गौरतलब है कि लक्ष्मण सिंह पार्टी लाईन से अलग जाकर कई मुद्दों पर अपनी राय जाहिर कर चुके हैं जिसने कांग्रेस पार्टी के बड़े नेताओं को परेशानी में ला दिया था

कांग्रेस की पार्टी लाइन उर्फ़ परिवार लाइन — जो देश लाइन के विरुद्ध है।

जो देश के साथ खड़ा हो, वो कांग्रेस में खड़ा नही रह सकता!

▪️ जो राहुल गांधी और जीतू पटवारी की नेतृत्वहीनता को उजागर करे – दंड का पात्र बनता है!
👉 क्योंकि कांग्रेस में नेतृत्व पर सवाल उठाना, विचारधारा पर प्रश्न करना – सबसे बड़ा अपराध बन चुका है।

▪️ जो राम मंदिर का समर्थन करे, सेना का सम्मान करे – वो पार्टी से बाहर!
👉 कांग्रेस अब उस राह पर है जहाँ राष्ट्रवाद ‘अयोग्य आचरण’ माना जाता है।

▪️ टुकड़े-टुकड़े गैंग से सहानुभूति, लेकिन राष्ट्रवादियों पर कड़ी कार्रवाई!
👉 जिन्हें निष्कासित करना चाहिए था, वे आज कांग्रेस के विचार मंच पर विराजमान हैं।

“कांग्रेस संगठन नहीं बना रही, संगठन तोड़ रही है — आस्था को अपराध और राष्ट्रवाद को विद्रोह मानकर।”

“लक्ष्मण सिंह को निकालकर राहुल गांधी ने साबित कर दिया, कि वे सृजन करने नही विध्वंस करने आये थे।”

यह बात फिर साबित हो गई है, कि जीतू पटवारी के नेतृत्व में दिग्विजय सिंह, कमलनाथ और अन्य गुटों को निपटाने की मुहीम चल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *