दक्षिण विधानसभा को बनाएंगे भ्रष्टाचार मुक्त, युवाओं को देंगे रोजगार के अवसर-कांग्रेस प्रत्याशी प्रवीण पाठक

ग्वालियर02नवंबर2023।कांग्रेस प्रत्याशी विधायक प्रवीण पाठक ने कहा है कि ग्वालियर दक्षिण विधानसभा को भ्रष्टाचार मुक्त विधानसभा बनाया जाएगा। यह मध्य प्रदेश की पहली विधानसभा होगी जो भ्रष्टाचार से मुक्त होगी । उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आने के बाद स्थानीय युवकों के लिए रोजगार के अवसर पैदा किए जाएंगे । मैं कोशिश करूंगा कि ग्वालियर दक्षिण विधानसभा के लगभग 10 हजार युवाओं को रोजगार की व्यवस्था की जा सके। यह बात विधायक पाठक ने आज उनके द्वारा किए गए परिजन संपर्क के दौरान कही गई।

उन्होंने कहा कि अभी तक देखने में यह आता है कि हमारे पढ़े-लिखे युवकों को नौकरी, रोजगार एवं व्यापार के लिए ग्वालियर से बाहर जाना पड़ता है, लेकिन मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार के आने के बाद मैं यह कोशिश करूंगा, कि यही स्थानीय स्तर पर युवकों की रोजगार की व्यवस्था की जा सके जिससे कि वे रोजगार करते हुए अपने बुजुर्ग माता-पिता के साथ रहकर उनकी सेवा कर सकें।

विधायक पाठक ने किया वार्ड 51 एवं वार्ड 38 में “परिजन संपर्क कार्यक्रम “

ग्वालियर दक्षिण से कांग्रेस पार्टी के विधायक एवं आगामी विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी प्रवीण पाठक द्वारा चलाए जा रहे चुनाव अभियान के तहत परिजन संपर्क कार्यक्रम निरंतर जारी है । इसी कड़ी में आज गुरुवार 2 नवंबर को सुबह 8 बजे से वार्ड 51 में एवं शाम को 4:30 बजे से वार्ड 38 में “परिजन संपर्क कार्यक्रम” किया गया।

इसके तहत वार्ड 51 में सभी लोग इमली नाका पर एकत्रित होने के बाद परिजन संपर्क के लिए आगे बढ़ते हुए बिजासेन बगिया, गिरजा बाग, पटिया वाले बाबा, सैनिक कॉलोनी ए और बी ब्लॉक, मेन रोड महाराज सिंह मारिया, बिजली घर, खटीक मोहल्ला, बजरिया, कोडेरा कोठी, मस्जिद वाली गली, श्री कृष्णा कॉलोनी होते हुए न्यू श्री कृष्णा कॉलोनी पर जाकर आज सुबह का परिजन संपर्क कार्यक्रम संपन्न हुआ। परिजन संपर्क के दौरान विधायक पाठक ने जैन मंदिर सिकंदर कंपू में पूजा अर्चना कर आशीर्वाद भी लिया।
इसी कड़ी में आज शाम वार्ड 38 में परिजन संपर्क कार्यक्रम किया गया । इसके तहत गोल पहाड़िया जवाहर बैंड के पास सभी लोग एकत्रित होकर सिविल डिस्पेंसरी, बंडा पुल, बिजली घर रोड, एस आर मेमोरियल स्कूल, नवग्रह कॉलोनी, ए बी रोड, मेहंदी वाला सैयद, राजा गैस गोदाम से होते हुए जनकपुरी पानी की टंकी पर आज का परिजन संपर्क कार्यक्रम संपन्न हुआ।
इस दौरान स्थानीय लोगों ने विधायक पाठक का बहुत आत्मीयता के साथ स्वागत किया। कई स्थानों पर पुष्प वर्षा की गई ,कई स्थानों पर तिलक लगाकर माला पहनकर स्वागत किया गया एवं कई जगह शाल श्रीफल देकर स्वागत किया गया । विधायक श्री पाठक को इस दौरान लोगों ने जीत का आशीर्वाद भी दिया।

कल 3 नवंबर शुक्रवार सुबह 8:00 बजे से वार्ड 38 में परिजन संपर्क कार्यक्रम जारी रहेगा।
कल 3 नवंबर शुक्रवार को सुबह 8 बजे से वार्ड 38 में परिजन संपर्क कार्यक्रम के तहत सभी कार्यकर्ता तिघरा रोड घाटी पर एकत्रित होकर काफिले के साथ परिजन संपर्क कार्यक्रम के लिए आगे बढ़ते हुए शिवनगर, गोल पहाड़िया तिराहा, शांति हाई स्कूल ए बी रोड, लक्ष्मी कॉलोनी, शंकर कॉलोनी, श्रीराम कॉलोनी, अयोध्या नगरी से होते हुए बिजासेन मंदिर पर जाकर परिजन संपर्क का समापन होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *