वार्ड 47 की जनता का विश्वास ही मेरी ताकत-कांग्रेस पार्षद प्रत्याशी मोनू उदयराज योगी

ग्वालियर27जून2022। वार्ड 47 से कांग्रेस पार्षद पद के प्रत्याशी मोनू उदयराज योगी को स्थानीय  लोगों का भरपूर समर्थन प्राप्त हो रहा है उनके जनसंपर्क में कांग्रेस  कार्यकर्ता  ही नही बल्कि स्थानीय जनता भी शामिल हो रही है। मोनू योगी ने लक्कडखाना पुल, सातभाई की गोठ सहित अन्य क्षेत्रों में जनसंपर्क के दौरान कहा कि ये मेरा चुनाव नही है बल्कि जनता का चुनाव है क्योंकि उन्होने जनता की मांग पर ही टिकट की दावेदारी पेश की थी जिसे कांग्रेस ने समझा और उन्हे अपना प्रत्याशी बनाया है।

मोनू योगी का कहना है कि अगर जनता उन पर विश्वास दिखाती है तो क्षेत्र की समस्याओँ को तत्काल निपटाना उनकी प्राथमिकता के साथ ही नैतिक जिम्मेदारी भी है जिस पर खरा उतरने का वो पूरा प्रयास करेंगे।उनका कहना है कि क्षेत्र का विकास और उस विकास के लिए मेहनत का कोई विकल्प नही है जो भी प्रत्याशी जीतेगा, उसे ये हर हाल में करना ही होगा। और जिस तरह से जनसमर्थन कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में उन्हे मिल रहा है उससे लगता है कि जनता इस बार उन पर कांग्रेस पर भरोसा दिखाने की तैयारी में है। जनसंपर्क के दौरान मोनू योगी का जगह जगह फूलमालाओं से स्वागत किया गया, महिलाओं ने आरती भी उतारी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *