संघ लोक सेवा आयोग की कम्बाइंड डिफेंस सर्विस परीक्षा 4 सितम्बर को,ग्वालियर में 34 एग्जाम सेंटर

ग्वालियर 02 सितम्बर 2022/ संघ लोक सेवा आयोग की कम्बाइंड डिफेंस सर्विस परीक्षाएँ ग्वालियर में 4 सितम्बर को 34 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित होगी। संघ लोक सेवा आयोग की ओर से अपर सचिव श्री राविस जोइआ एवं जूनियर रिसर्च ऑफीसर श्री अशफाक ए खान को ग्वालियर में इस परीक्षा के पर्यवेक्षण की जिम्मेदारी के लिये तैनात किया गया है।
परीक्षा को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने के लिये कलेक्ट्रेट कार्यालय के कक्ष क्रमांक – 103 में कंट्रोल रूम बनाया गया है। अपर जिला दण्डाधिकारी श्री एच बी शर्मा को परीक्षा के नोडल अधिकारी और एसडीएम घाटीगाँव श्री संजीव खेमरिया को परीक्षा प्रभारी कीजिम्मेदारी सौंपी गई है। परीक्षा कंट्रोल रूम का टेलीफोन नम्बर 0751-2446214 है।

कलेक्ट्रेट के अधीक्षक श्री आई आर भगत (मोबा. 94251-35143) को कंट्रोल रूम का प्रभारी बनाया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार 4 सितम्बर को आयोजित होने जा रही इस परीक्षा में ग्वालियर के सभी 34 परीक्षा केन्द्रों पर कुल 11 हजार 926 परीक्षार्थी भाग लेंगे। सीडीएस परीक्षा ग्वालियर के 5 परीक्षा केन्द्रों में तीन सत्रों में प्रात: 9 बजे से 11 बजे तक, दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक एवं अपरान्ह 3 बजे से सायंकाल 5 बजे तक होगी। शहर के 4 परीक्षा केन्द्रों पर यह परीक्षा दो सत्रों में होगी। साथ ही 25 परीक्षा केन्द्रों पर एनडीए परीक्षा दो सत्रों में प्रात: 10 बजे से 12.30 बजे तक तथा अपरान्ह 2 बजे से सायंकाल 4.30 बजे तक आयोजित होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *