ग्वालियर में महाजत्रा 2025 का रंगारंग आयोजन 11–12 अक्टूबर को,मराठी संस्कृति, खानपान और नृत्य-नाटक की झलक दिखाएगा दो दिवसीय महोत्सव

ग्वालियर10अक्टूबर2025। मराठी खेळ एवं सांस्कृतिक आयोजन समिति ग्वाल्हेर और महाराष्ट्र क्षत्रिय हितचिंतक सभा के संयुक्त तत्वावधान में आगामी 11 और 12 अक्टूबर को मराठा बोर्डिंग, जयेन्द्रगंज में “महाजत्रा 2025” का भव्य आयोजन किया जा रहा है।

इस दो दिवसीय सांस्कृतिक महोत्सव में शहर के मराठीभाषी परिवारों द्वारा पारंपरिक व्यंजन, हस्तशिल्प और सांस्कृतिक उत्पादों के विभिन्न स्टॉल लगाए जाएंगे। कार्यक्रम में आगंतुकों को मराठी संस्कृति, लोकनृत्य, नाटक और पारंपरिक खानपान की विविध झलकियाँ देखने को मिलेंगी।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में

  • सौ. स्मिता सहस्त्रबुद्धे, कुलगुरु, राजा मानसिंह तोमर संगीत एवं कला विश्वविद्यालय, ग्वालियर
  • सौ. महिमा तारे, अध्यक्ष, स्वयंसिद्धा समूह
  • श्री मिलिंद महाजन, अध्यक्ष, बृहन्महाराष्ट्र मंडल, नई दिल्ली
    उपस्थित रहेंगे।

महाजत्रा आयोजन समिति के सदस्यों — रवि कल्याणकर, गिरीश तारे, सचिन गोठनकर, धर्मेंद्र गायकवाड़ (सचिव), रविंद्र पाटनकर (संयुक्त सचिव), गौरव नाईक, योगेश रेवड़ीकर, मोहन मुसलगांवकर, दीपक देव, प्रसन्न नाईक और ऐश्वर्य जोशी — ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य ग्वालियर में मराठी परंपरा और संस्कृति को एक मंच पर लाना है।

उन्होंने कहा कि “महाजत्रा” केवल एक उत्सव नहीं, बल्कि मराठी समाज की एकता और संस्कृति का उत्सव है, जिसमें सभी समाजजन आमंत्रित हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *