रात्रिकालीन सफाई व्यवस्था देखने साइकल से घूमेंगें कलेक्टर

साझा प्रयासों से शहर में स्वच्छता को लेकर शुरू होगी बड़ी मुहिम

स्वच्छता विशेषज्ञों व सेवाभावी अधिकारियों की बैठक में स्वच्छता रणनीति पर हुआ विचार मंथन

ग्वालियर 08 मई 2023/ ग्वालियर शहर में रात्रिकालीन स्वच्छता गतिविधियों के निरीक्षण के लिये कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह अन्य अधिकारियों के साथ साइकिलों से शहर के विभिन्न बाजारों व व्यस्ततम मार्गों का निरीक्षण करने पहुँचेंगे। इस दौरान ग्वालियर शहर को स्वच्छता के क्षेत्र में अव्वल बनाने के लिये शहरवासियों को प्रेरित करने का काम भी होगा। कलेक्टर श्री सिंह ने इस सिलसिले में सोमवार को विषय विशेषज्ञों व विभिन्न अधिकारियों की संयुक्त बैठक में शहर की स्वच्छता की रणनीति पर विस्तृत विचार मंथन किया। साथ ही कहा ग्वालियर में साझा प्रयासों से जल्द ही स्वच्छता की बड़ी मुहिम शुरू की जायेगी।
कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में मौजूद अधिकारियों से कहा कि स्वच्छता समृद्धि लाती है और हमारे जीवंत होने का अभिप्राय भी प्रमाणित करती है। इसलिये सभी अधिकारी शहर को स्वच्छ बनाने में अपना भरपूर योगदान दें। उन्होंने शहर के नागरिकों व विभिन्न सामाजिक व स्वयंसेवी संस्थाओं से भी अपील की है कि इस मुहिम में अपनत्व भाव से जुड़कर ग्वालियर को नम्बर-1 शहर बनाने में अपना योगदान दें। उन्होंने कहा स्वच्छ ग्वालियर-स्वस्थ ग्वालियर अब हम सभी का सामूहिक लक्ष्य होना चाहिए।
पेशे से एमबीबीएस डॉक्टर पर हर समय स्वच्छता व वृक्षारोपण के जुनून में डूबे रहने वाले डॉ. देवेन्द्र दांगी भी ग्वालियर शहर की स्वच्छता में योगदान देंगे। कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह के आग्रह पर शिवपुरी निवासी डॉ. दांगी ग्वालियर में स्वच्छता को जन आंदोलन को बनाने के लिये आगे आए हैं। अथ युवा फाउण्डेशन के संस्थापक डॉ. दांगी स्वच्छता चौपाल, स्वच्छता माइंड सेट और युवा संवाद जैसे प्रगतिशील माध्यमों से जन अभियान और जन चेतना के कार्य में जुटे हैं।
कलेक्टर श्री सिंह ने डॉ. देवेन्द्र दांगी, संयुक्त संचालक लोक शिक्षण श्री दीपक पाण्डेय व उप वन मण्डलाधिकारी श्री राजीव कौशल को शामिल कर एक टीम गठित की है जो शहर में वृहद स्तर पर वृक्षारोपण व स्वच्छता गतिविधियों को अंजाम देगी।
बैठक में अपर कलेक्टर श्री एच बी शर्मा, जिले के सभी एसडीएम व विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *