हाईकोर्ट में प्रतिमा स्थापना को लेकर अधिवक्ताओं से कलेक्टर-SSP ने की चर्चा, कहा बाहरी व्यक्तियों व संस्थाओं से हस्तक्षेप न करने की करें अपील

ग्वालियर 21 मई 2025/ उच्च न्यायालय खण्डपीठ ग्वालियर परिसर में बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा स्थापना से संबंधित विषय पर कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री धर्मवीर सिंह ने बुधवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय में अधिवक्ताओं के साथ चर्चा की।

चर्चा के दौरान उच्च न्यायालय ग्वालियर के बार एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री पवन पाठक, सचिव श्री महेश गोयल एवं अधिवक्ता श्री शिवजीत रतौनिया व श्री धर्मेन्द्र कुशवाह तथा अपर कलेक्टर श्री कुमार सत्यम, एडीएम श्री टी एन सिंह, एसडीएम श्री विनोद सिंह, श्री अतुल सिंह एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

कलेक्टर श्रीमती चौहान एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री धर्मवीर सिंह ने हाईकोर्ट के अधिवक्ताओं से बाबा साहब अम्बेडकर की प्रतिमा स्थापना के संबंध में मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय जबलपुर के मुख्य न्यायाधिपति से हुई चर्चा के संबंध में जानकारी प्राप्त की ।

अधिवक्ताओं द्वारा बताया गया कि मुख्य न्यायाधिपति ने चर्चा के दौरान कहा कि सेवानिवृत्ति के कारण इस संबंध में नवीन न्यायाधिपति से चर्चा के उपरांत आगामी निर्णय हो सकेगा ।

कलेक्टर श्रीमती चौहान एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री सिंह ने अधिवक्ताओं के प्रतिनिधि मंडल से चर्चा करते हुए कहा कि न्यायालयीन परिसर में प्रतिमा स्थापना का विषय बार एसोसिएशन एवं माननीय न्यायालय परिसर प्रशासन का है । इस विषय में बाहर के किसी भी व्यक्ति, संस्था अथवा दल का दखल नहीं होना चाहिए। सोशल मीडिया एवं अन्य प्लेटफॉर्मों के माध्यम से उच्च न्यायालय खण्डपीठ ग्वालियर के परिसर में प्रतिमा स्थापना के संबंध में पृथक-पृथक बयान सामने आ रहे हैं।

कलेक्टर एवं एसएसपी ने कहा कि उच्च न्यायालय ग्वालियर के अधिवक्तागण बाहरी व्यक्तियों से इस प्रकरण में हस्तक्षेप न करने की अपील करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *