स्मार्ट सिटी अधिकारियों को कलेक्टर मैडम की हिदायत, 4 महीने में पूरा करो मल्टीलेवल पार्किग का काम, नहीं चलेगी कोई ढिलाई

कलेक्टर श्रीमती चौहान ने नगर निगम आयुक्त के साथ किया गोरखी में निर्माणाधीन मल्टी लेवल पार्किंग का निरीक्षण

ग्वालियर 26 दिसम्बर 2024/ महाराज बाड़े पर गोरखी परिसर में निर्माणाधीन मल्टी लेवल पार्किंग के काम में तेजी लाएँ। साथ ही यह सुनिश्चित करें कि अगले 4 माह में इसका काम पूरा हो जाए। महाराज बाड़े की यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिये यह पार्किंग अत्यंत जरूरी है। इसलिए इस काम में कोई ढ़िलाई न हो। इस आशय के निर्देश कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने मल्टी लेवल पार्किंग के निरीक्षण के दौरान स्मार्ट सिटी के अधिकारियों को दिए। इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त एवं स्मार्ट सिटी के सीईओ श्री अमन वैष्णव भी उनके साथ थे।
कलेक्टर श्रीमती चौहान ने कहा कि निर्माणाधीन मल्टीलेवल पार्किंग में गुणवत्ता के साथ कोई समझौता न हो। साथ ही इसका काम इस तरह से पूरा कराएं, जिससे शहरवासियों को सर्वसुविधायुक्त पार्किंग की सुविधा मिले। साथ ही महाराज बाड़े का सौंदर्य भी बढ़े। ज्ञात हो लगभग 100 करोड़ रूपए की लागत से स्मार्ट सिटी द्वारा मल्टी लेवल पार्किंग का निर्माण कराया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *