
सांकेतिक चित्र
थाना क्राईम ब्रांच ग्वालियर एवं एफएसटी-16 टीम की संयुक्त कार्यवाही
ग्वालियर 28मार्च2024 । आगामी लोकसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री धर्मवीर सिंह,भापुसे द्वारा आदर्श आचार संहिता के दौरान बिना किसी वैध दस्तावेज के सीमा से अधिक करेंसी ले जाने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। पुलिस अधीक्षक ग्वालियर के निर्देश पर अति. पुलिस अधीक्षक (पूर्व/यातायात/अपराध) श्री षियाज़ के.एम.,भापुसे के द्वारा सीमा से अधिक करेंसी ले जाने वालों के खिलाफ चेकिंग कर कार्यवाही हेतु क्राईम ब्रांच व एफएसटी की संयुक्त टीम को लगाया गया।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों के परिपालन में एएसपी अपराध श्री आयुष गुप्ता,भापुसे एवं डीएसपी अपराध श्री नागेन्द्र सिंह सिकरवार के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी क्राईम ब्रांच निरीक्षक अजय सिंह पंवार के द्वारा क्राईम ब्रांच व एफएसटी की संयुक्त टीम को आज दिनांक 28.03.2024 को सीमा से अधिक करेंसी का परिवहन करने वालों की धरपकड़ हेतु वाहन चेकिंग एजी पुल के पास लगाई गई।
क्राइम ब्रांच एवं एफएसटी-16 की संयुक्त टीम द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान एजी ऑफिस पुल के पास से एक इंडिका कार में बैठे व्यक्ति हरी कृष्ण सिंघल पुत्र बाल कृष्ण सिंघल निवासी गंगा माई संतर मुरार एवं मुरारी लाल गुप्ता पुत्र भरोसी लाल गुप्ता निवासी रामकला नगर मुरार के कब्जे से 25 लाख रुपए जप्त किये गये। उक्त टीम के द्वारा अग्रिम कार्यवाही की जा रही है। चुनाव के दौरान लागू आदर्श आचार संहिता में 50,000/- रुपये से अधिक रकम लाने ले जाने के नियम का उल्लंघन करने पर उक्त रकम को विधिवत जप्त की जाकर इसकी सूचना संबंधित अधिकारियों को दी गई है।
बरामद माल:- 25 लाख रूपये नगदी।
सराहनीय भूमिका:- थाना प्रभारी क्राईम ब्रांच निरीक्षक अजय सिंह पंवार, क्राइम ब्रांच से उप निरीक्षक शैलेंद्र गुर्जर, आर. रामवीर सगर, अरुण पवैया, भानु प्रताप कुशवाह, नवीन पराशर, एफएसटी टीम-16 से सउनि भूपेंद्र कटारे थाना यूनिवर्सिटी, सउनि रतन सिंह तोमर थाना ठाठीपुर, सहायक यंत्री सतेंद्र यादव, मंडी एसआई महेश मांझी की सराहनीय भूमिका रही।