सीएम शिवराज सिंह ग्वालियर में 10 सितम्बर को करेंगे जन दर्शन यात्रा, लाडली बहनों के खाते में पैसे भी डालेंगे

ग्वालियर 08 सितम्बर 2023/ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 10 सितम्बर को ऐतिहासिक नगरी ग्वालियर में जन दर्शन यात्रा (रोड शो) करेंगे। इसके बाद फूलबाग मैदान पहुँचकर राज्य स्तरीय महिला हितग्राही सम्मेलन में सिंगल क्लिक के जरिए मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के तहत प्रदेश भर की बहनाओं के खातों में धनराशि अंतरित करेंगे।

जन दर्शन यात्रा मार्ग में जगह-जगह पर मुख्यमंत्री श्री चौहान के स्वागत के लिये उत्सुक जिलेवासी सहजता से अपनी भावनाएँ मुख्यमंत्री तक पहुँचा सकें, इसके लिये जिला प्रशासन एवं पुलिस ने बेहतर से बेहतर व्यवस्था बनाई है। साथ ही एहतियात बतौर सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए हैं। सम्पूर्ण जन दर्शन यात्रा (रोड शो) मार्ग के चप्पे-चप्पे पर सीसीटीव्ही से पैनी निगाह रहेगी। रोड शो मार्ग अर्थात अचलेश्वर मंदिर से लेकर फूलबाग मैदान तक पर्याप्त संख्या में सीसीटीव्ही कैमरे लगाए जा रहे हैं।

कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री राजेश चंदेल ने जिलेवासियों से अपील की है कि वे मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा 10 सितम्बर को शहर में की जाने वाली जन दर्शन यात्रा के दौरान व्यवस्था बनाए रखने में सहभागी बनें। अधिकारी द्वय ने मुख्यमंत्री श्री चौहान के स्वागत के लिए आ रहीं लाड़ली बहना सेना, विभिन्न संगठनों इत्यादि से आग्रह किया है कि वे सड़क के बीच में खड़े न होकर सड़क के किनारे अपने निर्धारित स्थल पर खड़े होकर अपनी भावनाएँ व्यक्त करें।

10 सितम्बर को ही ऐतिहासिक नगरी ग्वालियर के फूलबाग मैदान पर “राज्य स्तरीय महिला हितग्राही सम्मेलन” आयोजित होगा। इस आयोजन में मुख्यमंत्री श्री चौहान सिंगल क्लिक के जरिए प्रदेश भर की बहनों के खाते में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के तहत धनराशि अंतरित करेंगे।

साथ ही सरकार की विभिन्न योजनाओं के तहत हितलाभ भी वितरित करेंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान इस अवसर पर विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन करेंगे। इसके पहले मुख्यमंत्री श्री चौहान अचलेश्वर महादेव मंदिर पर पूजा-अर्चना एवं भण्डारे में जनमानस के साथ प्रसादी ग्रहण करने के बाद शहर में “जन दर्शन यात्रा” भी करेंगे।

संभाग आयुक्त श्री दीपक सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री डी श्रीनिवास वर्मा ने मुख्यमंत्री श्री चौहान के मुख्य आतिथ्य में आयोजित होने जा रहे कार्यक्रमों की तैयारियों का शुक्रवार को जायजा लिया। इस अवसर पर कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री राजेश चंदेल, नगर निगम आयुक्त श्री हर्ष सिंह, अपर कलेक्टर श्रीमती अंजू अरूण कुमार व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री ऋषिकेश मीणा सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

संभाग आयुक्त श्री सिंह एवं एडीजीपी श्री वर्मा ने अचलेश्वर महादेव मंदिर, सनातन धर्म मंदिर मार्ग, इंदरगंज व जयेन्द्रगंज सहित सम्पूर्ण जन दर्शन यात्रा मार्ग का बारीकी से जायजा लिया। साथ ही राज्य स्तरीय महिला हितग्राही सम्मेलन स्थल फूलबाग मैदान पहुँचकर तैयारियाँ देखीं।

इस अवसर पर संभाग आयुक्त श्री सिंह ने निर्देश दिए कि जन दर्शन यात्रा एवं महिला हितग्राही सम्मेलन की तैयारियों को इस प्रकार से अंजाम दें, जिससे इन कार्यक्रमों में भाग लेने आ रहे प्रतिभागियों को कोई दिक्कत न हो। साथ ही शहर की यातायात व्यवस्था भी सुगम बनी रहे।

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री वर्मा ने पुलिस अधिकारियों से कहा कि 10 सितम्बर को शहर में यातायात व्यवस्था को इस प्रकार से अंजाम दें, जिससे जन दर्शन कार्यक्रम व हितग्राही सम्मेलन में लोग बिना किसी बाधा के और कम से कम दूरी तय कर पहुँच सकें। साथ ही शहर की आवागमन व्यवस्था भी सुचारू बनी रहे।

कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक लेकर की तैयारियों की समीक्षा

कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह ने कार्यक्रम स्थलों का जायजा लेने के बाद जिला पंचायत के सभागार में अधिकारियों की बैठक लेकर तैयारियों की समीक्षा की।  कहा कि राज्य स्तरीय महिला हितग्राही सम्मेलन में बड़ी संख्या में महिलाओं सहित गणमान्य नागरिक शामिल होंगे। कार्यक्रम की सभी व्यवस्थायें उच्च कोटि की हों। कार्यक्रम स्थल पर जरूरी बुनियादी सुविधाओं की पुख्ता व्यवस्था की जाए। साथ ही इस बात का ध्यान रहे कि निर्धारित सेक्टर में महिलायें व नागरिक सुविधाजनक तरीके से पहुँच सकें।  
बैठक में नगर निगम आयुक्त श्री हर्ष सिंह, अपर कलेक्टर श्रीमती अंजू अरूण कुमार, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विवेक कुमार, स्मार्ट सिटी सीईओ श्रीमती नीतू माथुर, अपर कलेक्टर श्री टी एन सिंह व श्री एच बी शर्मा सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *