जौरा नगर पंचायत को नगर पालिका बनाने की घोषणा की सीएम शिवराज ने

ग्वालियर 08 सितम्बर 2023/ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि बहनों के जीवन को बेहतर बनाना ही हमारा मकसद है। लाड़ली बहना योजना के माध्यम से प्रतिमाह पहले एक हजार रूपए और अब उसे बढ़ाकर 1250 रूपए किया है। इसे और बढ़ाकर तीन हजार रूपए तक किया जायेगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान शुक्रवार को मुरैना जिले के सबलगढ़, जौरा और कैलारस में आयोजित कार्यक्रम में आयोजित हुईं जनसभाओं को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने तेज बारिश के बीच जौरा में आयोजित हुई जनसभा में यहाँ के निवासियों की बहुप्रतीक्षित माँग भी पूरी कर दी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने जनसभा में जब जौरा नगर पंचायत को नगर पालिका बनाने की घोषणा की तो बड़ी संख्या में उपस्थित जनसमूह ने तालियों की गड़गहाड़ट से मुख्यमंत्री के प्रति धन्यवाद जताया।
मुरैना जिले में शुक्रवार को सुबह से हो रही बारिश के बाबजूद सबलगढ़, जौरा व कैलारस की जन सभाओं में बड़ी संख्या में लाड़ली बहनाओं सहित क्षेत्रीय नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इन जन सभाओं में केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर और खजुराहो सांसद एवं प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री वी डी शर्मा विशेष रूप से उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में पहले लाड़ली लक्ष्मी योजना और उसके बाद लाड़ली बहना योजना के माध्यम से महिलाओं के सशक्तिकरण का कार्य किया जा रहा है। साथ ही आजीविका मिशन के स्व-सहायता समूहों से महिलाओं को जोड़कर आर्थिक संबल प्रदान किया जा रहा है। प्रदेश में स्व-सहायता समूहों से जुड़ी दीदियाँ राशन की दुकान व स्कूली बच्चों की यूनीफॉर्म तैयार करने के साथ-साथ दलिया बनाने जैसे कारखानों का संचालन भी कर रही हैं।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा है कि अब हमारी माता-बहनों को पानी लाने घर से बाहर नहीं जाना पड़ेगा। सरकार द्वारा शहर की तर्ज पर गाँव-गाँव में पाइप लाइन बिछाकर हर घर में टोंटी के माध्यम से पानी उपलब्ध कराया जा रहा है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि महिला सशक्तिकरण की दिशा में प्रदेश में अनेक महत्वपूर्ण कार्य प्रारंभ हुए हैं। महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में मध्यप्रदेश देश का अग्रणी राज्य बन गया है।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा लागू की गई जन कल्याणकारी योजनाओं और प्रदेश की कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से गाँव, गरीब और किसानों के जीवन में खुशहाली लाने का कार्य तेजी से हो रहा है। उन्होंने कहा कि गरीबों को नि:शुल्क इलाज उपलब्ध कराने के उद्देश्य से आयुष्मान कार्ड बनाकर सुरक्षा कवच प्रदान किया गया है।
केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान मुरैना खाली हाथ नहीं, विकास कार्यों की सौगातें लेकर आए हैं। श्री तोमर ने कहा कि महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में मध्यप्रदेश में अभूतपूर्व कार्य हुआ है। इसकी सराहना सम्पूर्ण देश में हो रही है।
केन्द्रीय मंत्री श्री तोमर ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश भर में विकास और जनकल्याण के नए-नए आयाम स्थापित रहे हैं। केन्द्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं के माध्यम से आम लोगों के जीवन को बेहतर बनाने की दिशा में मध्यप्रदेश ने देश में अपनी अलग पहचान कायम की है।
खजुराहो सांसद एवं प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री वी डी शर्मा ने भी सभाओं को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में आम जनों के जीवन में खुशहाली लाने की दिशा में ऐतिहासिक काम हुआ है। प्रदेश में विकास व जनकल्याण के साथ-साथ महिला सशक्तिकरण और किसानों के जीवन में खुशहाली लाने के लिए उल्लेखनीय काम हुए हैं।

सभाओं में इनकी भी रही मौजूदगी

जन सभाओं में जिला पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती आरती गुर्जर, जौरा विधायक श्री सूवेदार सिंह रजौधा, भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. योगेशपाल गुप्ता, जनपद अध्यक्ष पहाडगढ़ श्रीमती अंगूरी लाखन सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती अंजना बृजेश बंसल तथा श्री नागेन्द्र तिवारी, श्री अनूप भदौरिया, श्री मनोजपाल यादव, श्री राजेन्द्र शुक्ला, श्री राजू गुप्ता, श्री सियाराम शर्मा, श्री धारा सिंह सोनी व श्री दीपक सिंह भदौरिया सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में महिलाओं सहित ग्रामीणजन मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *