सीएम मोहन यादव 6 मार्च को अल्प प्रवास पर ग्वालियर में, भिण्ड व अशोकनगर भी जाएँगे

ग्वालियर 05 मार्च 2024/ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का बुधवार 6 मार्च को अल्प प्रवास (ट्रांजिट विजिट) पर ग्वालियर आगमन होगा। मुख्यमंत्री डॉ. यादव इस दिन प्रात: 10 बजे वायुमार्ग से राजमाता विजयाराजे सिंधिया विमानतल महाराजपुरा पहुँचेंगे और यहाँ से भिण्ड व अशोकनगर जिले के दौरे पर जायेंगे।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 6 मार्च को ग्वालियर विमानतल से हैलीकॉप्टर द्वारा रवाना होकर प्रात: लगभग 10.30 बजे भिण्ड पहुँचेंगे और वहाँ पर स्थानीय कार्यक्रम व रोड शो में शामिल होंगे। इसके बाद प्रात: 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के मुख्य आतिथ्य में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसी कड़ी में सहकारिता सम्मेलन व किसान सम्मेलन में शामिल होंगे और सिंगल क्लिक द्वारा किसान सम्मान निधि व फसल बीमा योजना की धनराशि किसानों के खातों में अंतरित करेंगे।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव भिण्ड में विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेने के बाद हैलीकॉप्टर द्वारा रवाना होकर दोपहर 2.45 बजे अशोकनगर जिले के ग्राम जानोदा पहुँचेंगे और ओलावृष्टि से प्रभावित फसलों का जायजा लेंगे और किसानों से चर्चा करेंगे। इसके बाद अपरान्ह 3.30 बजे चंदेरी हैलीपैड पहुँचेंगे और वहाँ पर जनप्रतिनिधियों से भेंट करेंगे। इसके बाद अपरान्ह लगभग 3.45 बजे प्राणपुर गाँव के शटल चौक पहुँचेंगे और वहाँ पर हैण्डलूम कैफे व एमफी थियेटर का शुभारंभ करेंगे। इस कार्यक्रम के पश्चात मुख्यमंत्री डॉ. यादव मेला मैदान चंदेरी पहुँचेंगे और वहाँ पर जनसभा को संबोधित करेंगे एवं सरकार की विभिन्न योजनाओं के तहत हितलाभ भी वितरित करेंगे। इस कार्यक्रम में भाग लेने के बाद मुख्यमंत्री डॉ. यादव सायंकाल 5 बजे भोपाल के लिये प्रस्थान करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *