RTI के तहत चाही जानकारी देने के लिए क्लर्क ने मांगी रिश्वत, लोकायुक्त पुलिस ने रंगे हाथ पकड़ा

ग्वालियर/मुरैना03जून2025। लोकायुक्त पुलिस ग्वालियर एसपी राजेश मिश्रा से मिली जानकारी के मुताबिक मुरैना जिले की तहसील पोरसा के ग्राम सेथरा बाडई में रहने वाले किसान राम गोविंद त्यागी ने पिछले दिनों उनके कार्यालय में एक शिकायती आवेदन दिया था जिसमें जनपद पंचायत पोरसा में पदस्थ क्लर्क रामबली रावत पर रिश्वत मांगने के आरोप लगाए थे।

शिकायत में आवेदक राम गोविंद त्यागी ने बताया कि उसने जनपद पंचायत पोरसा में सूचना के अधिकार के तहत जानकारी मांगी थी लेकिन वहां आवक जावक एवं सूचना अधिकार  शाखा में पदस्थ सहायक ग्रेड 3 रामबली रावत ने जानकारी देने 4000 रुपये की रिश्वत की मांग की।

शिकायती आवेदन मिलने के बाद लोकायुक्त ग्वालियर की टीम ने इसका सत्यापन किया और शिकायत सही मिलने पर ट्रैप प्लान की, आज ग्वालियर लोकायुक्त पुलिस की टीम आवेदक को साथ लेकर जनपद पंचायत कार्यालय पोरसा पहुंची और आवेदक को क्लर्क के पास आवक जावक शाखा में भेजा।

शिकायतकर्ता ने राम गोविंद त्यागी क्लर्क रामबली रावत की मांग के मुताबिक उसे उसके कार्यालय में 4000 रुपये रिश्वत की राशि दी और बाहर कड़ी टीम को इशारा दे दिया, संकेत मिलते ही लोकायुक्त ग्वालियर की टीम ने क्लर्क रामबली रावत को रंगे हाथ पकड़ लिया और रिश्वत की राशि बरामद कर उसके विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा में मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।

लोकायुक्त टीम में उप पुलिस अधीक्षक विनोद सिंह कुशवाह निरीक्षक बृजमोहन सिंह नरवरिया विवेचक, निरीक्षक श्रीमती रानीलता नामदेव , निरीक्षक बलराम सिंह राजावत, प्र.आर. देवेंद्र पवैया, हेमंत शर्मा, जसवंत शर्मा, बलवीर सिंह आरक्षक प्रशांत राजावत, सुरेंद्र सेमिल, रवि सिंह, विनोद शाक्य  शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *