सफाई कर्मी हैं अस्पताल की रीढ़: GR मेडिकल कॉलेज में स्वच्छता पखवाड़े में डॉक्टरों ने सफाई कर्मियों को बताए संक्रमण रोकने के उपाय बताए

ग्वालियर, 20 सितंबर 2025। गजराराजा चिकित्सा महाविद्यालय में अधिष्ठाता डॉ. आर.के.एस. धाकड़ के निर्देशानुसार 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इसी क्रम में शनिवार को टी.बी. एंड चेस्ट रोग विभागाध्यक्ष डॉ. सौरभ कुमार सिंह और उनकी टीम ने अस्पताल में कार्यरत सफाई कर्मचारियों के लिए जन-जागरूकता शिविर का आयोजन किया।

शिविर का उद्देश्य और विवरण
डॉ. सिंह और उनकी टीम ने कर्मचारियों को स्वच्छता के महत्व और संक्रमण रोकथाम के उपायों पर विस्तृत जानकारी दी। उन्हें बताया गया कि अस्पताल जैसे संवेदनशील स्थान पर स्वच्छता बनाए रखना बेहद जरूरी है, क्योंकि यहां संक्रमण फैलने की संभावना सबसे अधिक होती है।

डॉक्टरों ने सफाई कर्मचारियों को शौचालयों की नियमित सफाई, कचरे का सही तरीके से निपटान और खुद को साफ-सुथरा रखने के उपाय बताए। डॉ. सिंह ने कहा, “सफाई कर्मी अस्पताल व्यवस्था की रीढ़ हैं। यदि वे जागरूक होकर अपना काम करेंगे, तो न केवल मरीजों बल्कि पूरे अस्पताल स्टाफ को संक्रमण से बचाया जा सकता है।”

उन्होंने कर्मचारियों से मास्क और दस्ताने के नियमित उपयोग के साथ अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखने का भी आग्रह किया। शिविर में बड़ी संख्या में सफाई कर्मचारी मौजूद रहे और उन्होंने स्वच्छता संबंधी सुझावों को गंभीरता से सुना। कई कर्मचारियों ने अपने अनुभव साझा किए और बेहतर कार्य प्रणाली के लिए डॉक्टरों से मार्गदर्शन लिया।

आगामी अभियान
स्वच्छता पखवाड़े की श्रृंखला में रविवार को कमलाराजा अस्पताल में सहायक अधीक्षक डॉ. रीता मिश्रा के नेतृत्व में स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान के अंतर्गत अस्पताल परिसर, वार्डों और सार्वजनिक स्थानों की सफाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *