
ग्वालियर।कॉविड टीकाकरण समीक्षा बैठक के दौरान कक्षा 6 से 12 तक के बच्चों को टीकाकरण की समीक्षा करते हुए कलेक्टर श्री कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने कहा कि सभी बच्चों को अनिवार्य रूप से टीकाकरण करना संबंधित एसडीएम सुनिश्चित करें और शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में सर्वे कराएं जो बच्चा टीकाकरण से छूट गया है उसे तत्काल टीका लगवाएं। इसके साथ ही कोचिंग सेंटरों में पढ़ने वाले ऐसे बच्चे जो टीकाकरण के लिए पात्र हैं उनका टीकाकरण करवाना कोचिंग संचालक की जिम्मेदारी है यदि कोई बच्चा बिना टीकाकरण के मिला तो संबंधित कोचिंग संचालक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।