ग्वालियर में 30 अगस्त को मुख्यमंत्री का दौरा: इन रास्तों पर होगा डायवर्जन, घर से निकलने से पहले देखें पूरी लिस्ट

ग्वालियर29अगस्त2025। 30 अगस्त 2025 को मध्य प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव का ग्वालियर में आगमन हो रहा है। वे रीजनल इंडस्ट्रियल कॉन्क्लेव में भाग लेंगे। इस दौरान शहर की यातायात व्यवस्था को सुगम और व्यवस्थित बनाए रखने के लिए ट्रैफिक को डायवर्ट किया गया है।

यातायात डायवर्जन प्लान

  • भारी वाहनों पर प्रतिबंध: मुख्यमंत्री के दौरे के दौरान शहर में सभी प्रकार के भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
  • वीआईपी रूट: माननीय मुख्यमंत्री का काफिला एयरपोर्ट से गोला का मंदिर चौराहा, महाराजागेट तिराहा, सूर्यनमस्कार तिराहा से कृषि विश्वविद्यालय और आकाशवाणी तिराहा होते हुए वापस एयरपोर्ट जाएगा।
  • पूरी तरह से प्रतिबंधित मार्ग: वीआईपी मूवमेंट के दौरान, महाराजागेट, सनसिटी कट, दूध डेयरी तिराहा, दुल्हापुर तिराहा, आकाशवाणी तिराहा से मेला ग्राउंड व इंद्रमणि नगर, सूर्यनमस्कार तिराहा, आकाशवाणी, झलकारी बाई तिराहा, परशुराम तिराहा, तानसेन तिराहा और राजमाता चौराहा की ओर जाने वाला यातायात पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा।
  • वैकल्पिक मार्ग: नया पुल पड़ाव की ओर से थाटीपुर, गोला का मंदिर, मुरार की ओर जाने वाले वाहन रेलवे स्टेशन होते हुए जा सकेंगे।

पार्किंग व्यवस्था

  • लाल और नीले पास धारकों के लिए:त्रिकोणीय पार्क, सूर्यनमस्कार तिराहा पर वीआईपी और डेलीगेट्स के लिए पार्किंग की व्यवस्था की गई है।
    • लाल पास धारक गेट नंबर 2 पर आगंतुकों को पिक एंड ड्रॉप की सुविधा देकर अपना वाहन त्रिकोणीय पार्क में पार्क करेंगे।
    • नीले पास धारकों को त्रिकोणीय पार्क में अपना वाहन पार्क करने के बाद ई-कार्ट के माध्यम से गेट नंबर 2 तक लाया जाएगा।
  • आम आगंतुकों के लिए: कार्यक्रम में आने वाले सभी आगंतुकों के लिए कुशमाकर गार्डन में पार्किंग की व्यवस्था की गई है। वे अपने वाहन यहां पार्क करके गेट नंबर 2 से कार्यक्रम स्थल पर जा सकेंगे।
  • वीवीआईपी के लिए: वीवीआईपी आगंतुकों के लिए गेट नंबर 1 के अंदर ही पार्किंग की व्यवस्था की गई है।

जनता से अनुरोध

  • आम जनता से अनुरोध है कि असुविधा से बचने के लिए उपरोक्त परिवर्तित मार्गों का उपयोग करें।
  • सूर्यनमस्कार तिराहा से आकाशवाणी तिराहे तक का क्षेत्र नो-पार्किंग ज़ोन रहेगा। सभी आगंतुक अपने वाहन केवल निर्धारित पार्किंग स्थल पर ही पार्क करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *