मुख्यमंत्री श्री चौहान की प्रस्तावित ग्वालियर यात्रा 30 जनवरी को

कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक लेकर की तैयारियों की समीक्षा

ग्वालियर 18 जनवरी 2021/ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की 30 जनवरी को प्रस्तावित ग्वालियर यात्रा के दौरान आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की तैयारियों के सिलसिले में कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने संबंधित विभागों के अधिकारियों की बैठक ली। मुख्यमंत्री श्री चौहान ग्वालियर प्रवास के दौरान फूलबाग मैदान में प्रस्तावित कार्यक्रम में विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन करेंगे। साथ ही अन्य सरकारी कार्यक्रमों में भी शामिल होंगे। श्री चौहान इस दौरान विभिन्न शासकीय कार्यालयों और सरकार द्वारा विभिन्न विभागों के माध्यम से मुहैया कराई जा रही सेवाओं का औचक निरीक्षण भी करेंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ग्वालियर में अधिकारयों की बैठक लेकर नगर निगम एवं स्मार्ट सिटी के कार्यों की समीक्षा भी करेंगे।
सोमवार को यहाँ कलेक्ट्रेट के सभागार में आयोजित हुई बैठक में कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने निर्देश दिए‍ कि मुख्य कार्यक्रम स्थल फूलबाग मैदान पर जन सामान्य को शासकीय योजनाओं की जानकारी देने के लिये प्रदर्शनी भी लगाएँ। साथ ही जन समस्याओं के समाधान के लिये विभागीय काउण्टर भी स्थापित किए जाएं। उन्होंने लोकार्पण एवं भूमिपूजन से संबंधित कार्यों की सूची जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा को उपलब्ध कराने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए।
बैठक में नगर निगम आयुक्त श्री शिवम वर्मा, अपर कलेक्टर श्री आशीष तिवारी, श्री किशोर कान्याल, श्री टी एन सिंह व श्री रिंकेश वैश्य, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सतेन्द्र सिंह तोमर सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *