ग्वालियर14जुलाई2023।द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया की ग्वालियर ब्रांच द्वारा सिटी सेंटर स्थित आई सी ए आई भवन पर टैक्स क्लिनिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।आयोजन का मुख्य उद्देश्य आमजन को आयकर रिर्टन एवं टैक्स से संबंधित जन जागरूकता प्रदान करना था।
ब्रांच के सचिव सीए पंकज शर्मा ने बताया कि संस्थान की डायरेक्ट टैक्स कमिटी ने पूरे भारतवर्ष की 168 ब्रांचों में इसे आयोजित किया है। सामान्यतः आमजन को आयकर से सम्बंधित कई भ्रंतिया रहती हैं उन्ही को दूर करने का काम इस टैक्स क्लिनिक के माध्यम से किया गया।
इस टेक्स क्लिनिक में लगभग 70 से 80 लोगों ने शामिल होकर अपने अपने प्रश्न पूछे जिनका जवाब उपस्थित चार्टर्ड एकाउंटेंट्स द्वारा दिये गए।
जवाब देने वाले एक्सपर्ट पैनल में सीए यश मित्तल,सीए अजय अरावतिया,सीए दीपेश जसेजा थे।
इस आयोजन में ब्रांच के अध्यक्ष सीए सचिन गुप्ता,सचिव सीए पंकज शर्मा,उपाध्यक्ष सीए अजीत बंसल,कोषाध्यक्ष सीए राहुल मित्तल,सिकासा चेयरपर्सन सीए निधि अग्रवाल एवं अन्य चार्टर्ड एकाउंटेंट्स एवं आमजन मौजूद रहे।