चेंबर चुनावः क्रिएटिव हाउस के नववर्ष मिलन समारोह में उमडे व्यापारी, पूर्ण समर्थन का भरोसा दिया, सभी प्रत्याशी उत्साहित

क्रिएटिव हाउस के प्रत्याशी

ग्वालियर14जनवरी2023।ग्वालियर में चेंबर आफ कामर्स का चुनाव इस बार किसी राजनीतिक दल के चुनाव की तरह नजर आ रहा है क्रिएटिव हाउस और व्हाइट हाउस के उम्मीदवारों की तरफ से मतदाताओँ तक पहुंच बनाने की पुरजोर कोशिश की जा रही है। इस कडी में फिलहाल क्रिएटिव हाउस का पलडा भारी लग रहा है। क्रिएटिव हाउस से अध्यक्ष पद के लिए विजय गोयल, संयुक्त अध्यक्ष पद के लिए हेमंत गुप्ता, उपाध्यक्ष पद के लिए राकेश अग्रवाल, मानसेवी सचिव पद के लिए जगदीश मित्तल, संयुक्त सचिव पद के प्रत्याशी सुनील गर्ग तथा कोषाध्यक्ष पद के लिए संदीप नारायण मैदान में है।

चेंबर चुनाव में व्यापारी मतदाताओँ के लिए क्रिएटिव हाउस की तरफ से शुक्रवार को रंगमहल गार्डन में नववर्ष मिलन समारोह के उपलक्ष्य में भोज और म्यूजिकल नाइट का भी आयोजन रखा गया था इस आयोजन में पहुंचे कारोबारियों की संख्या, उनकी रायशुमारी और उत्साह को देखकर इस बार क्रिएटिव हाउस के उम्मीदवार काफी खुश है। दरअसल इस भोज के माध्यम से इस बात के भी संकेत मिले कि व्हाइट हाउस के मुकाबले क्रिएटिव हाउस के दावेदारों के मतदाताओँ तक संपर्कों की पहुंच कितनी है। आयोजन की सफलता से सकारात्मक रूख नजर भी आ रहा है।

खास बात ये भी रही कि आयोजन में पहुंचे मतदाताओं ने न केवल चुनाव में क्रिएटिव हाउस की पूरा समर्थन देने के बात कही, बल्कि जनसंपर्क में भी साथ रहने का भरोसा दिलाया है। क्रिएटिव हाउस की तरफ से आयोजित इस नववर्ष मिलन समारोह में कांग्रेस विधायक सतीश सिकरवार भी पहुंचे। और सभी प्रत्याशियों की जीत की अग्रिम बधाई भी दी।

संयुक्त अध्यक्ष पद के प्रत्याशी हेमंत गुप्ता के साथ विधायक सतीश सिकरवार
हेमंत गुप्ता

‘’क्रिएटिव हाउस के सभी उम्मीदवार क्रिएटिविटी में विश्वास रखते है। इस आयोजन के माध्यम से व्यापारियों को जोडने की पहल की गई है क्रिएटिव हाउस को अगर इस बार मौका मिलता है तो निश्चित रूप से व्यापारियों को समस्याओं के निराकरण के लिए क्रिएटिव हाउस जी जान लगा देगा। हांलाकि हार जीत चुनाव का हिस्सा है लेकिन हम पूरी तैयारी से व्यापारियों के विश्वास और भरोसे के बल पर चुनाव लड रहे है। पूरी उम्मीद है कि इस बार हमें समर्थन हासिल होगा।” हेमंत गुप्ता, संयुक्त अध्यक्ष पद के प्रत्याशी (क्रिएटिव हाउस)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *