चक दे इंडिया फेम मीर रंजन नेगी दर्पण मिनी स्टेडियम ग्वालियर पर सम्मानित

ग्वालियर05मार्च2025। अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी एवं भारतीय हॉकी टीम के पूर्व प्रशिक्षक जिनकी बायोग्राफी पर चक दे इंडिया फिल्म बनी है.. मीर रंजन नेगी को खेल एवं युवा कल्याण विभाग के स्थानीय दर्पण मिनी स्टेडियम पर जिला हॉकी समिति ग्वालियर एवं खेल एवं युवा कल्याण विभाग तथा महादजी सिंधिया हॉकी अकादमी ग्वालियर के संयुक्त तत्वाधान में सोल श्रीफल एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मीर रंजन नेगी ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए अपने जीवन परिचय एवं प्रशिक्षण के लंबे अनुभव को साझा किया एवं खिलाड़ियों को मेहनत लगन और ईमानदारी से अपने उद्देश्य के लिए लगातार प्रयास करते रहने के लिए मोटिवेट किया, एवं दर्पण हॉकी फीडर सेंटर के खिलाड़ियों को भविष्य में हर प्रकार की संभव मदद का आश्वासन दिया।

नेगी ने दर्पण हॉकी फीडर सेंटर के प्रशिक्षक अविनाश भटनागर की प्रशंसा करते हुए कहा कि दर्पण हॉकी फीडर सेंटर हॉकी के क्षेत्र में बहुत ही अच्छा कार्य कर रहा है, पूर्व में मुख्य अतिथि का स्वागत दर्पण मिनी स्टेडियम के सबसे छोटे खिलाड़ी पार्थ शर्मा ने माला पहनकर किया।

तदुपरांत ग्वालियर के वरिष्ठ हॉकी खिलाड़ी मदन गुप्ता, सुरेंद्रशर्मा, नारायण माहोर, डालचंद माहोर, विवेक पिशाल, तर्निश तपन, अविनाश भटनागर, संगीतादीक्षित, माया परमार, नरेश डगरोलिया आदि ने किया! कार्यक्रम का संचालन हॉकी प्रशिक्षक अविनाश भटनागर एवं आभार विवेक पिशाल ने व्यक्त किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *