ग्वालियर28मई2022। केन्द्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो ग्वालियर ने आज एक सूचना पर कार्रवाई करते हुये चितौरा-ग्वालियर रोड पर राजस्थान नंबर के एक ट्रक को रोककर उसमें मुरमुरे के बैग के नीचे छुपाकर राजस्थान की ओर ले जाया जा रहा 2500 किलो ग्राम डोडा चूरा (नशीला पदार्थ) के 116 बैग को जब्त किया है। ब्यूरो के अधिकारियों के मुताबिक इस डोडा चूरा की अवैध बाजार में लगभग एक करोड रूपए कीमत बताई गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नारकोटिक्स आयुक्त राजेश ढाबरे के मार्गदर्शन में एवं उप नारकोटिक्स आयुक्त हेमंत हिंगोनिया के दिशा निर्देश पर कार्रवाई की गई है। प्रारंभिक जांच में बताया गया है कि ट्रक झारखंड से राजस्थान की ओर जा रहा था। तभी गुप्त सूचना पर उक्त ट्रक को पकडा गया है। जिसे नारकोटिक्स की टीम ने जब्त कर रखवा लिया है। अब नारकोटिक्स विभाग द्वारा ट्रक चालक को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की जा रही है कि झारखंड से राजस्थान के तार कैसे जुडे है उसे ये डोडा चूरा झारखंड के किस शहर और किस व्यक्ति द्वारा उपलब्ध कराया, और इसे वो राजस्थान में कहां और किसके पास डिलीवर करने वाला था इस कार्रवाई में अधीक्षक वीएस कुमार, प्रियरंजन , निरीक्षक रोहित राज,निरीक्षक केके श्रीवासतव, सुनील अग्रवाल, तरूण अग्रवाल , उपनिरीक्षक ऋषि तथा चालक आरके सोनी आदि शामिल थे। निरीक्षक रजनीश शर्मा ने बताया कि अभी कार्रवाई जारी है।