
ग्वालियर07सितंबर2022। केन्द्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो के निवारक दल ने आज एक सूचना पर डगराई टोल प्लाजा दतिया पर उत्तर प्रदेश नंबर के एक ट्रक को रोक कर उसमें रखे 260 किलो के 120 पैकेट अवैध गांजा बरामद किया है। गांजे को ट्रक के क्रूसिबल के नीचे छिपाया गया था। केन्द्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो ने ट्रक चालक और उसके साथी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों के तहत कार्यवाही की गई है। बताया जाता है कि आरोपी गांजे को आंध्रप्रदेश से लाकर उत्तर प्रदेश ले जा रहे थे।
कार्यवाही केन्द्रीय नारकोटिक्स आयुक्त राजेश ढाबरे के मार्गदर्शन में अधीक्षक लेजी थामस, वीएस कुमार, निरीक्षक सुनील अग्रवाल, करूणा सागर, अनुराग कुमार, मोक्षद नायक, प्रदीप, संगीत, नीलांजन, देवबक्क्षी, इरफान, आरके सोनी, मोहम्मद रियाज, ग्वालियर क्राइम ब्रांच के राजीव सोलंकी, रामबाबू प्रधान, आशीष शर्मा, गौरव आर्या, अरूण पवैया उल्लेखनीय भूमिका रही।