CDS एवं NDA परीक्षा 13 अप्रैल को, ग्वालियर में CDS के 7 एवं NDA के बनाए 13 परीक्षा केन्द्र

ग्वालियर 12 अप्रैल 2025/ संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित कम्बाइंड डिफेंस सर्विस (सीडीएस) परीक्षा ग्वालियर में रविवार 13 अप्रैल को दो सत्रों में होगी। शहर में इस परीक्षा के लिये 7 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। इसी तरह नेशनल डिफेंस अकेडमी (एनडीए) की परीक्षा इस दिन दो सत्रों में होगी। एनडीए परीक्षा के लिये 13 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं।
परीक्षा के नोडल अधिकारी एवं संयुक्त कलेक्टर श्री संजीव जैन से प्राप्त जानकारी के अनुसार इन दोनों परीक्षाओं में 5976 अभ्यर्थी सम्मिलित होंगे। परीक्षा को सुव्यवस्थित ढंग से एवं सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने के लिये कलेक्ट्रेट के कक्ष क्र.-113 में कंट्रोल रूम बनाया गया है। जिसका टेलीफोन नम्बर 0751-2446214 है। कंट्रोल रूम के प्रभारी अधिकारी का दायित्व कलेक्ट्रेट के अधीक्षक श्री आर आर भगत (मोबा. 9425135143) को सौंपा गया है। यह कंट्रोल रूम 13 अप्रैल को प्रात: 7 बजे से परीक्षा समाप्ति तक संचालित रहेगा। संघ लोक सेवा आयोग द्वारा अवर सचिव श्री देवेन्द्र सिंह को इन परीक्षाओं के लिये पर्यवेक्षक नियुक्त किया है।
रविवार को ग्वालियर के 7 परीक्षा केन्द्रों पर सीडीएस परीक्षा दो सत्रों में प्रात: 9 बजे से 11 बजे तक और दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक आयोजित की जायेगी। एनडीए परीक्षा 13 परीक्षा केन्द्रों में दो सत्रों में प्रात: 10 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक तथा दोपहर 2 बजे से अपरान्ह 4.30 बजे तक होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *