5लाख की रिश्वत लेते पकडे गए सिटी प्लानर वर्मा के घर के हर कमरे में मिली LED टीवी, 1लाख का झूला, 22 गोपनीय फाइलें भी घर पर थीं

5लाख की रिश्वत लेते पकडे गए सिटी प्लानर  वर्मा के घर के हर कमरे में मिली LED टीवी, 1लाख का झूला, 22 गोपनीय फाइलें भी घर पर थीं
सिटी प्लानर के घर जांच करती ईओडब्लू की टीम

ग्वालियर।30 नवम्बर
पांच लाख रुपए रिश्वत लेते पकड़ा गया नगर निगम का सिटी प्लानर प्रदीप वर्मा निगम की गाेपनीय 22 फाइलें घर पर रखे हुए था। अार्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने विनय नगर स्थित घर की तलाशी में ये सभी फाइलें जब्त कीं हैं। इनमें से कुछ फाइलें एेसी भी हाे सकती हैं जिनके निगम दफ्तर से गुम हाेने पर अफसराें ने विश्वविद्यालय थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी। टीम को वर्मा के घर में 33 लाख रुपए कीमत का सामान मिला है। घर के पीछे बने गार्डन में एक लाख रुपए कीमत का स्टील का झूला मिलने के साथ हर कमरे में एलईडी अौर पूजा के कमरे में भी एसी लगा मिला। अफसर अब नगर निगम से गायब फाइलों के संबंध में जानकारी लेंगे।
सिटी प्लानर प्रदीप वर्मा के घर में सर्चिंग के लिए गई टीम वहां की सजावट व व्यवस्थाएं देखकर दंग रह गईं। श्री वर्मा के घर के सभी कमरों में एलईडी लगी थी। मकान की दूसरी मंजिल पर हाल ही में बने कमरों में भी एलईडी लगी थीं लेकिन इनमें कोई रहता नहीं था। घर से जो 15 पेन ड्राइव मिली थी उनमें से 4 नई हैं अौर खाली हैं, 11 का परीक्षण किया जाएगा। बताया गया है कि लोकायुक्त में वर्मा के खिलाफ दर्ज एक प्रकरण में लगभग 55 बिंदुअों पर जांच की जा रही है। जांच में निगम से कई बिंदुअों पर जानकारी मांगी गई, लेकिन निगम अफसरों से फाइल या दस्तावेज न मिलने की बात लिखकर जवाब नहीं भेजा है। इसके अलावा भी अन्य प्रकरणों‌ में भी कई फाइलें या दस्तावेज न मिलने का पत्र लोकायुक्त को भेजा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *