
ग्वालियर29मार्च2025। ग्वालियर में एसडीएम घाटीगांव के रीडर हरेंद्र सिंह राठौर को धमकी दिए जाने के मामले में कलेक्टर और एसडीएम को पत्र लिखकर हरेंद्र सिंह ने अन्यत्र पदस्थ किए जाने के साथ ही सुरक्षा की मांग की है लेकिन उनकी मांग पर अभी तक कोई एक्शन नहीं लिया गया।
जिसके बाद अब म.प्र.तृतीय वर्ग शास.कर्म.संघ ने भी प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट और कलेक्टर को पत्र लिखा है संघ ने मांग की है धमकी मिलने के बाद हरेंद्र सिंह काफी परेशान हैं और आफिस जाने में भी उन्हे भय महसूस हो रहा है। इसलिए उनकी मांग पर जल्द संज्ञान लेकर उन्हे अन्यत्र पदस्थ किया जाए।