मोहनलाल हरगोविंददास की प्रसिद्ध स्पेशल शेर बीड़ी के नकली कारोबार पकडा, दो पर मुकदमा दर्ज

ग्वालियर04फरवरी2023। ग्वालियर शहर की बहोडा़पुर पुलिस ने ट्रांसपोर्ट नगर में एक मकान पर छापा मारकर मोहनलाल हरगोविंददास की प्रसिद्ध स्पेशल शेर बीड़ी के नकली तीन गत्तों को जप्त किया है ।यह नकली बीड़ी अशरफ खान के मकान में बनाई जा रही थी ।पुलिस ने मौके से एक आरोपी मुकेश शाक्य को भी गिरफ्तार किया है।फिलहाल यह पता नहीं चला है कि अशरफ खान के मकान में यह कारोबार कब से चल रहा था। पुलिस ने इस मामले में मुकेश शाक्य और उसके एक सहयोगी के खिलाफ कॉपीराइट एक्ट धोखाधड़ी की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। जो तीन गत्ते बरामद किए गए हैं उनमें प्रत्येक में 72-72 बंडल के पैकेट बरामद किए गए हैं।

पता चला है कि अशरफ खान के मकान में कारोबार लंबे अरसे से चल रहा था उसने अपने मकान को किसी अन्य को किराए पर दिया था ।लेकिन अशरफ खान की नॉलेज में भी इस गोरखधंधे की सूचना थी ।लेकिन उसने पुलिस को इसके बारे में जानकारी नहीं दी थी। पता चला है कि स्पेशल शेर बीड़ी के निर्माताओं को ग्वालियर में बड़े पैमाने पर नकली स्पेशल शेर बीड़ी बाजार में खपाए जाने की जानकारी लगी थी।

यह भी पता चला था कि अशरफ खान के मकान में यह गोरखधंधा किया जा रहा है। इस सूचना पर स्पेशल शेयर बीड़ी के कर्मचारी विगत रोज पुलिस अधीक्षक से मिले थे। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर यह कार्रवाई बहोड़ापुर पुलिस ने वरिष्ठ अधिकारियों की देखरेख में अंजाम दी गई। पुलिस आरोपी मुकेश से पूरे रैकेट के बारे में जानकारी हासिल कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *