ग्वालियर06अक्टूबर2025। द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया की ग्वालियर ब्रांच द्वारा “टैक्स ऑडिट रिपोर्टिंग कंप्लायंसेस” विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का बीते शनिवार को आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम डायरेक्ट टैक्स कमेटी के तत्वावधान में होटल रमाया में आयोजित हुआ।
कार्यक्रम में विशेष आमंत्रित अतिथि के रूप में नितिन धालिया, सहायक निदेशक, टैक्स पॉलिसी रिसर्च यूनिट, राजस्व विभाग उपस्थित रहे।
तकनीकी सत्र में सीए नीरज अग्रवाल (जबलपुर) ने टैक्स ऑडिट रिपोर्टिंग कंप्लायंसेस पर विस्तृत जानकारी दी, वहीं नितिन धालिया ने “वर्ल्ड बैंक के बी-रेडी प्रोजेक्ट” पर अपना प्रेजेंटेशन प्रस्तुत किया। सत्र की अध्यक्षता सीए नितिन पहारिया ने की।
कार्यक्रम का संचालन ग्वालियर शाखा के सचिव सीए गगन जैन ने किया।
इस मौके पर ग्वालियर ब्रांच के अध्यक्ष सीए मयूर गर्ग,सचिव सीए गगन जैन,उपाध्यक्ष सीए निधि अग्रवाल,कोषाध्यक्ष सीए विवेक कुमार जैन सहित अन्य सीए सदस्य मौजूद रहे।