बेहतर पब्लिक रिलेशन एक्टिविटी प्रदर्शन के लिए सीए की ग्वालियर ब्रांच की अनुशंसा

आई सी ए आई की मध्य भारत क्षेत्रीय परिषद करेगी ब्रांच के पदाधिकारियों को सम्मानित:

ग्वालियर10फरवरी2024। वर्ष 2023 के लिए,द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया की ग्वालियर ब्रांच को मध्य भारत क्षेत्रीय परिषद ने पब्लिक रिलेशन केटेगरी में उत्तम ब्रांच मानते हुए अनुशंसा की है।
मध्य भारत क्षेत्रीय परिषद के अध्यक्ष सीए किशोर हेमराज बरडिया एवं सचिव सीए कीर्ति जोशी सहित मध्य भारत क्षेत्रीय परिषद की टीम ने ग्वालियर ब्रांच के अध्यक्ष सीए सचिन गुप्ता एवं सचिव सीए पंकज शर्मा सहित पूरी कमेटी मेंबर्स उपाध्यक्ष सीए अजीत बंसल,कोषाध्यक्ष सीए राहुल मित्तल,सिकासा चेयरपर्सन सीए निधि अग्रवाल एवं इमिडीएट पास्ट चैयरमेन सीए समर्थ दोनेरिया को इसकी सूचना देकर शुभकामनाएं प्रेषित की।
ग्वालियर ब्रांच के अध्यक्ष सीए सचिन गुप्ता ने इसके लिए परिषद के अध्यक्ष एवं टीम का आभार व्यक्त किया।
ग्वालियर ब्रांच के सचिव सीए पंकज शर्मा ने बताया कि ग्वालियर ब्रांच के बेहतर प्रदर्शन को देखते हुए पब्लिक रिलेशन एक्टिविटी के लिए यह अनुशंसा ब्रांच को प्राप्त हुई है। यह ग्वालियर ब्रांच के एक-एक सदस्य के योगदान के बिना संभव नहीं था। इसके लिए ग्वालियर के प्रत्येक सीए सदस्य का ब्रांच मैनेजिंग कमेटी की ओर से आत्मीय धन्यवाद देते है।
अब फरवरी माह में मध्य भारत क्षेत्रीय परिषद द्वारा आयोजित किये जाने वाले वार्षिक उत्सव में ग्वालियर ब्रांच के पदाधिकारियों को सम्मानित किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *