
ग्वालियर07जुलाई2023।द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकांटेंट्स ऑफ इंडिया की ग्वालियर ब्रांच ने 75 वे सीए साप्ताहिक उत्सव का समापन किया। यह उत्सव 01 जुलाई से 07 जुलाई तक आयोजित किया गया था।गौ सेवा के कार्य मे शहर के लगभग 50 चार्टर्ड एकांटेंट्स ने भाग लिया।केदारधाम गौशाला शिवपुरी लिंक रोड पर चार्टर्ड एकांटेंट्स ने हरा चारा,रोटियां,पशु आहार खिला कर सेवा की गई। उसके बाद सभी सीए ने मिलकर गाय का पूजन किया।और शांति अपील की।चार्टर्ड एकांटेंट्स ने अंत में गौशाला के नाम दान रसीद ली गयी और मेम्बर्स द्वारा दी गयी दान राशि को एकत्रित कर गौशाला प्रबंधन को सौंपा गया।गौशाला प्रबंधन ने सभी सीए सदस्यों को जैविक उपले एवं अन्य चीज़ें प्रदान की।चार्टर्ड एकांटेंट्स द्वारा गौशाला प्रबंधन को माला पहनाकर इस नेक काम के लिए धन्यवाद किया गया।