आई सी ए आई की ग्वालियर ब्रांच ने आयोजित किया सेमिनार
ग्वालियर28जनवरी2024। द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया की ग्वालियर ब्रांच ने सिटी सेंटर स्थिति आई सी ए आई भवन पर सेमिनार का आयोजन किया।ब्रांच के सचिव सीए पंकज शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि सेमिनार में चार्टर्ड एकाउंटेंट्स को सोशल मीडिया के उपयोग एवं कोड ऑफ एथिक्स के साथ उसकी सम्बन्धता पर चर्चा की गई।
सेमिनार में मुख्य वक्ता मुम्बई से सीए श्रद्धा धेढिया रही।सीए श्रद्धा ने बताया कि सोशल मीडिया का उपयोग करते हुए चार्टर्ड एकाउंटेंट्स को आई सी ए आई की गाइडलाइंस का अनुपालन सुनिश्चित जरूर करना चाहिए।आज कल देखने मे आता है कि कई लोग चार्टर्ड एकाउंटेंट्स न होते हुए भी सोशल मीडिया पर खुद को सीए बता देते हैं उन पर विधिक कार्यवाही का भी प्रावधान है।सोशल मीडिया जैसे लिंक्डइन,इंस्टाग्राम,गूगल बिज़नेस इत्यादि पर बिना भुगतान वाली सेवाएं जैसे: सीए को किसी विषय संबंध में आर्टिकल लिखना,वीडियो के द्वारा शेक्षणिक जानकारी प्रदान की जा सकती है।चार्टर्ड एकाउंटेंट्स एक मात्र ऐसा प्रोफेशन है जो कि कोड ऑफ एथिक्स के अनुसार ही अपनी सेवाएं प्रदान करता है।
कार्यक्रम में इस दौरान ब्रांच के अध्यक्ष सीए सचिन गुप्ता,उपाध्यक्ष सीए अजीत बंसल,सचिव सीए पंकज शर्मा,सिकासा चैयरपर्सन सीए निधि अग्रवाल सहित वरिष्ठ सदस्य सीए अशोक विजयवर्गीय,सीए अरविंद गौर,सीए धर्मेंद्र अग्रवाल,सीए अनिल भल्ला इत्यादि उपस्थित रहे।