ग्वालियर03जुलाई2023। द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया की ग्वालियर ब्रांच 01 जुलाई से 07 जुलाई तक अपना साप्ताहिक सीए उत्सव मना रहा है।इसी क्रम में चार्टर्ड एकाउंटेंट्स एवं सीए विद्यार्थियों ने पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारीस निभाते हुए वृक्षारोपण किया।
ब्रांच के सचिव सीए पंकज शर्मा ने बताया कि यह समय वृक्षारोपण के लिए बहुत उचित है इस समय वृक्ष लगाने से उनकी कम देखभाल में भी उनकी बृद्धि अधिक होती है।
वहीं ग्वालियर ब्रांच मैनेजिंग कमेटी सदस्यों के साथ साथ ग्वालियर ब्रांच की सिकासा टीम ने भी वृक्षारोपण किया।
इस जिम्मेदारी में ग्वालियर ब्रांच के अध्यक्ष सीए सचिन गुप्ता,उपाध्यक्ष सीए अजीत बंसल,सचिव सीए पंकज शर्मा,कोषाध्यक्ष सीए राहुल मित्तल,पास्ट चैयरमेन सीए समर्थ दोनेरिया,सीए मुकेश बंसल,सीए धर्मेंद्र अग्रवाल,शांत कुमार,विजय गुप्ता,शाकुन्त सोमानी आदि सीए उपस्थित रहे।