जनवरी 2025 की परीक्षा में उत्तीर्ण सीए फाउंडेशन एवं इंटरमीडिएट के स्टूडेंट्स का हुआ सम्मान

ग्वालियर06मार्च2025।ग्वालियर ब्रांच का सिकासा मेंबर्स के लिए कार्यक्रम:

द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया की ग्वालियर ब्रांच द्वारा जनवरी 2025 की परीक्षा में सफल हुए फाउंडेशन एवं इंटरमीडिएट स्टूडेंट्स के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया।कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सीए कोर्स में आगे की तैयारी एवं आर्टिकलशिप ट्रेनिंग का महत्व बताना था।कार्यक्रम में ब्रांच के अध्यक्ष सीए मयूर गर्ग ने सभी स्टूडेंट्स को संबोधित करते हुए बधाइयाँ दी एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।ब्रांच के सीए स्टूडेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सीए पंकज शर्मा ने स्टूडेंट्स को सम्बोधित करते हुए कहा कि आर्टिकलशिप ट्रेनिंग से टेक्निकल और प्रैक्टिकल स्किल्स का विकास होता है,एवं ट्रेनिंग को बड़े ही मेहनत और लगन के साथ करना जरूरी है।

कार्यक्रम का संचालन ब्रांच के सचिव सीए गगन जैन ने किया एवं ब्रांच के कोषाध्यक्ष सीए विवेक कुमार जैन ने सभी का आभार व्यक्त किया।इस मौके पर ब्रांच के अध्यक्ष सीए मयूर गर्ग,सचिव सीए गगन जैन,अध्यक्ष सिकासा सीए पंकज शर्मा,कोषाध्यक्ष सीए विवेक कुमार जैन एवं मेंबर सिकासा सीए नगेन्द्र सिंह कुशवाह मौजूद रहे।
कार्यक्रम में स्टूडेंट्स ने अपने अपने अनुभव साझा किये और आगे की तैयारी पर ध्यान देने की बात कही।स्टूडेंट्स के पेरेंट्स भी कार्यक्रम में शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *