
ग्वालियर14जुलाई2023।ग्वालियर के बहुचर्चित अक्षया मर्डर केस मामले के मास्टर माइंड सुमित रावत का अवैध मकान गिराया गया है. सुमित आपराधिक प्रवृति का है और उसके विरुद्ध कई थानों में आपराधिक मामले भी दर्ज हैं. हालांकि बीते रोज पुलिस ने अक्षया मर्डर केस के मास्टर माइंड सुमित रावत सहित सभी सातों आरोपियों को पकड़ लिया है. जिसमें सुमित ने भागने की असफल कोशिश की, जिसके चलते उसका पैर टूट गया है और अस्पताल में इलाजरत है.
10 जुलाई को पूर्व डीजीपी की रिश्ते में नातिन लगने वाली 11 वीं की छात्रा अक्षया यादव की बाइक सवार बदमांशों ने गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी थी. अक्षया जब अपनी सहेली के साथ कोचिंग से स्कूटी पर सवार होकर घर जा रही थी तभी बदमाशों ने माधौगंज थाना अंतर्गत बेटी बचाओ चौराहे के समीप स्थित तिलक नगर रोड पर वारदात को अंजाम दिया था और फरार हो गए थे. बताया जा रहा था कि बदमांश सहेली को मारना चाहते थे लेकिन गोली का शिकार अक्षया हो गई. वारदात की वजह अक्षया की सहेली से सुमित रावत नामक आरोपी का एक तरफा प्यार करना बताया जा रहा था.
इस मामले में गुरूवार सुबह तक ग्वालियर क्राइम ब्रांच ने सभी सातों आरोपियों को महाराष्ट्र, दिल्ली और राजस्थान के उनके ठिकानों से दबोच लिया. मामले का मास्टर माइंड सुमित रावत को बताया गया, जिसकी गिरफतारी पर पुलिस ने तीस हज़ार का ईनाम भी घोषित किया था. सुमित को जब क्राइम ब्रांच महाराष्ट्र से ग्वालियर ला रही थी तो मोहना – घाटीगांव के बीच सुमित ने भागने के प्रयास में एक पुलिया से छलांग लगा दी, जिसमें उसका पैर टूट गया. सुमित पर ग्वालियर के कम्पू, माधौगंज और मुरैना के बामोर थाने में आपराधिक मामले दर्ज हैं. सुमित आपराधिक प्रवृति का है और लगातार जघन्य वारदातों को अंजाम दे रहा है.
पुलिस की अनुशंसा पर जिला प्रशासन ने नगर निगम से उसकी सम्पत्ति सबंधी जानकारी मांगी थी. इसी के बाद रिकॉर्ड खंगालने पर नगर निगम को कम्पू थाना अंतर्गत आर्मी की बजरिया स्थित सुमित रावत का मकान सरकारी जमीन पर बिना अनुमति बनाया जाना पाया गया. शुक्रवार को जिला, नगर निगम और पुलिस प्रशासन की टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए जेसीबी मशीन की सहायता से बेजा कब्जा जमींदोज कर दिया.
वहीं ग्वालियर के माधव गंज थाना क्षेत्र के गुड़ा गुड़ी का नाका क्षेत्र के नादरिया माता के मंदिर के पास रहने वाले बाला सुर्वे के मकान को भी प्रशासन ने दोपहर बाद जमींदोज कर दिया। बाला सुर्वे पर आधा दर्जन से ज्यादा आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं हाल ही में वह छात्रा अक्षया यादव हत्याकांड में नामजद हुआ है मुख्य आरोपी सुमित और उपदेश रावत का मकान सुबह प्रशासन ने तोड़ दिया था दोपहर बाद बाला सुर्वे के मकान पर पुलिस प्रशासन का दस्ता पहुंचा और उसके छोटे से मकान को तोड़ दिया। नगर निगम का कहना था कि यह मकान अवैध रूप से बनाया गया है