35000 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया रिश्वतखोर पटवारी, लोकायुक्त की कार्यवाही

ग्वालियर30जनवरी2024।ग्वालियर लोकायुक्त ने बडी कार्यवाही करते हुए रिश्वतखोर पटवारी को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। एसपी लोकायुक्त ग्वालियर रामेश्वर सिंह यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि आवेदक जगमोहन प्रजापति पुत्र श्री लक्ष्मण सिंह आयु 42 वर्ष निवासी- इमली नाका सिकंदर कंपू ग्वालियर ने शिकायत की थी कि आवेदक और उसके भाइयों की ग्राम बनबार स्थित कृषि भूमि का नामांतरण आदेश अमल करवाने के एवज में 80000 हजार रुपए रिश्वत की मांग की गई। जिसमे 45000 रुपये में बात तय हुई।

नामातंरण आदेश अमल करवाने के एवज में रिश्वत की मांग करने वाला शैलेंद्र सिंह परिहार, पटवारी हल्का न.22 बनवार, तह चीनोर जिला ग्वालियर था आरोपी पटवारी ने 10000 रुपए पूर्व में ले लिए थे और आज दिनांक 30/01/24 को सन वैली के सामने रोड पर शेष 35000 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया। मौके की कार्यवाही के बाद आरोपी को लेकर लोकायुक्त दल थाना विश्वविद्यालय ग्वालियर पहुँचा, जहाँ आरोपी के विरुद्ध आगामी कार्यवाही की गई।

आरोपी पटवारी को रिश्वत के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार करने वाली टीम में निरीक्षक कवीन्द्र सिंह चौहान,अंजली शर्मा,ब्रजमोबहन नरवरिया,डी एस पी राघवेंद्र ऋषिस्वर,हेड कांस्टेबल धनंजय पांडेय एवं अन्य 15 सदस्यीय दल शामिल रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *