लोकायुक्त पुलिस के शिकंजे में फंसा रिश्वतखोर कोटवार

सागर/ग्वालियर13दिसंबर2023।मध्यप्रदेश लोकायुक्त टीम ने जमीन नामांतरण के कागज देने के लिये 2500 रूपये की रिश्वत लेते हुये एक कोटवार को रंगे हाथों दबोच लिया है। लोकायुक्त पुलिस ने भ्रष्टाचार का मामला दर्ज कार्रवाई शुरू कर दी है। आरोपी कोटवार पूर्व में भी आवेदक से एक हजार रूपए की रिश्वत ले चुका था।

लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक योगेश्वर शर्मा ने बताया कि आवेदक नीरज दुबे निवासी मकरोनिया सागर ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय आकर शिकायत दर्ज कराई कि ग्राम केरबना सागर का कोटवार जोगेन्द्र पिता झल्लू चढार द्वारा जमीन नामांतरण के कागज देने के लिये 2500 रूपये की मांग की थी। आज जैसे ही आवेदक नीरज दुबे ने झंडा बाबा मंदिर के सामने 2500 रूपये की रिश्वत दी वैसे ही आरोपी कोटवार जोगेन्द्र चढार को लोकायुक्त टीम ने रंगे हाथों दबोच लिया है। 

लोकायुक्त पुलिस ने आरोपी जोगेन्द्र चढार के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। इस मामले में ट्रेपदल प्रभारी निरीक्षक केपीएस बेन  ,ट्रेप दल सदस्य उप पुलिस अधीक्षक मंजू सिंह, निरीक्षक अभिषेक वर्मा,प्रधान आरक्षक अजय छेत्री, आरक्षक संतोष गोस्वामी. निलेश , सुरेंद्र प्रताप सिंह, संजीव अग्निहोत्री, आशुतोष व्यास की सराहनीय भूमिका रही। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *