ग्वालियर27जून2023। सामाजिक गतिविधियों एवं सेवा के उद्देश्य से बने ब्राहण युवकों के संगठन ब्राह्मण यूथ बिग्रेड के युवाओं को जब पता लगा कि समाज की एक बेटी लेपटॉप के आभाव में अपनी आईआईटी की तैयारी ठीक से नहीं कर पा रही है, तो सभी उसकी मदद करने के लिए तैयार हो गए, लेकिन ग्रुप से जुड़े एक वरिष्ठ सदस्य ने ही बेटी के लेपटॉप की व्यवस्था करा दी। जब मंगलवार को यूथ बिग्रेड के कार्यकर्ता उस बच्ची के घर लेपटॉप लेकर पहुंचे तो उसकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा।
ब्राह्मण यूथ बिग्रेड के एडमिन सोनू वाजपेयी को जब पता चला कि एक बेटी लेपटॉप के आभाव में अपनी आईआईआटी की तैयार ठीक से नहीं कर पा रही है, तो उन्होंने यह जानकारी अपने ग्रुप में पोस्ट की, जिसके बाद तमाम युवक इस बेटी की मदद के लिए राजी हो गए,लेकिन ऐसा करने की जरूरत ही नहीं पड़ी। बिग्रेड के एक वरिष्ठ सदस्य ने ही बेटी के लेपटॉप की इस शर्त पर व्यवस्था करा दी कि मेरा नाम गुमनाम रहना चाहिए। ब्रिगेड के कार्यकर्ता मंगलवार को बच्ची के घर लेपटॉप लेकर पहुंचे, तो उसकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। उसका कहना था कि अब वो अपनी पढ़ाई अच्छे से कर सकेगी।
गौरतलब है कि ब्राह्मण यूथ बिग्रेड अब तक समाज के कई जरूरतमंद कई बच्चों की स्कूल की फीस भर चुका है तथा गर्मियों में गौसेवा के लिए हरसाल 25 टंकियां रखवाई जाती हैं। इस अवसर पर सोनू वाजपेयी, पुनीत पाठक, नितिन मिश्रा, मनीष समाधिया, अवनीश गौड, मोहित दीक्षित, विक्की जोशी, मिलन शर्मा प्रमुख रूप से मौजूद रहे।