ग्वालियर। ब्राह्मण यूथ ब्रिगेड (BYB) द्वारा दीपावली मिलन समारोह और अन्नकूट के आयोजन पर ब्राह्मण समाज के युवा एकत्रित हुए। इन युवाओं में हांलाकि सभी क्षेत्रों में कार्यरत युवा शामिल थे लेकिन फोकस राजनीतिक ही था क्योंकि दूसरे क्षेत्रों में कार्यरत युवा भी राजनीति से जुडने की तैयारी में है इसमें भाजपा और कांग्रेस दोनों ही दलों से जुडे युवा मौजूद थे। इस आयोजन के बहाने ब्राह्मण समाज के युवा एकमंच पर इकट्ठे हुए। और वर्तमान राजनीतिक परिदृश्य में उनकी भूमिका और भविष्य दोनों पर चर्चा हुई।
भाजपा और कांग्रेस दोनों ही दलों की तरफ से जुडे युवाओं की एक ही कॉमन समस्या थी कि ब्राह्ण समाज के वरिष्ठ नेताओं की तरफ से आगे बढने के लिए जो राजनीतिक सपोर्ट मिलना चाहिए, वो उन्हे नही मिलता है जबकि अन्य समाजों में युवाओं को बढाने के लिए पूरा समाज कोशिश करता है।
हांलाकि ब्राह्मण यूथ ब्रिगेड के इस आयोजन में भाजपा और कांग्रेस के वरिष्ठ ब्राह्मण नेता भी शामिल हुए। जिनमें पूर्व मंत्री अनूप मिश्रा, ग्वालियर दक्षिण विधायक प्रवीण पाठक, अशोक शर्मा, संतोष शर्मा, राघवेंद्र शर्मा, सुनील शर्मा मुख्य रूप से शामिल हुए। इसके अलावा समाज के चिकित्सक, अधिवक्ता, पत्रकारों के साथ ही अन्य गणमान्य लोग शामिल हुए।
इस कार्यक्रम का आयोजन ब्राह्मण यूथ ब्रिगेड के अध्यक्ष सोनू वाजपेयी के नेतृत्व में हुआ, जिसमें उनके साथ नितिन मिश्रा, मनीष शर्मा, गिरीश शर्मा, गौरव शर्मा, अजय शर्मा, भागीरथ शर्मा, मोहित, पुनीत पाठक, विपिन पाराशर, मनीष पाठक, संजू शर्मा, विकास शर्मा, विकास द्विवेदी, विनीत शुक्ला का मुख्य सहयोग रहा।