
ग्वालियर 01 अप्रैल 2025/ जिला प्रशासन द्वारा लगाए गए पुस्तक मेले में स्थापित बुक बैंक में अभिभावकों ने अपने बच्चों की पिछले साल की पुस्तकें दान में दी हैं। नर्सरी से लेकर बारहवीं कक्षा तक की विभिन्न पुस्तकें इस बैंक में उपलब्ध हैं। बुक बैंक में उपलब्ध पुस्तकें ऐसी संस्थाओं व समाज सेवियों को नि:शुल्क उपलब्ध कराई जायेंगीं जो विभिन्न मलिन बस्तियों या अन्य स्थानों पर अनौपचारिक कक्षायें चलाकर बच्चों को पढ़ाने का काम कर रहे हैं। साथ ही आर्थिक रूप से कमजोर जरूरतमंद अभिभावक व बच्चे भी ये पुस्तकें नि:शुल्क प्राप्त कर सकते हैं।
मेला स्थित शिल्प बाजार परिसर में 6 अप्रैल तक दोपहर 2 बजे से रात्रि 9 बजे तक की अवधि में यह पुस्तकें प्राप्त की जा सकती हैं। नि:शुल्क पुस्तकें प्राप्त करने के लिये बुक बैंक के नोडल अधिकारी श्री सर्वेश दीक्षित से मोबाइल फोन नं. 942547078 पर संपर्क किया जा सकता है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बुक बैंक में दानदाताओं द्वारा पुस्तकों के 1515 सैट दान में दिए हैं। इनमें से लगभग 675 सैट वितरित किए जा चुके हैं।