स्कूली बच्चों को सस्ते दर पर किताबें, स्टेशनरी, यूनीफार्म दिलाने ग्वालियर में 22 से 29 मार्च तक लगेगा पुस्तक मेला

ग्वालियर व्यापार मेला परिसर में होगा पुस्तक मेले का आयोजन

कलेक्टर श्रीमती चौहान ने प्रकाशकों, स्कूल संचालकों और प्राचार्यों के साथ की बैठक

ग्वालियर 05 मार्च 2025/ स्कूली बच्चों को सस्ती दर पर किताबें, यूनीफॉर्म व स्टेशनरी उपलब्ध कराने के लिये ग्वालियर में सात दिवसीय पुस्तक मेला (बुक फेयर) लगाया जायेगा। यह बुक फेयर इसी माह 22 से 29 मार्च तक ग्वालियर व्यापार मेला परिसर में लगेगा।

कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने सभी निजी स्कूलों के प्राचार्यों व संचालकों को अपने-अपने स्कूल के नोटिस बोर्ड पर पाठ्यक्रम मे शामिल पुस्तकों की जानकारी प्रदशिर्त करने के निर्देश दिए हैं साथ ही यह जानकारी विद्यालय की वेबसाइट पर भी अपलोड करने के लिए भी कहा है। उन्होंने स्पष्ट किया है कोई भी स्कूल पुस्तक मेला से पहले बच्चों को किताबें खरीदकर स्कूल लाने के लिये बाध्य नहीं कर सकेगा।

श्रीमंत माधवराव सिंधिया ग्वालियर मेला परिसर में लगने जा रहे सात दिवसीय पुस्तक मेले में सीबीएसई, आईएसई एवं एमपी बोर्ड से संबंध सभी निजी स्कूलों के पाठ्यक्रम के अनुसार पुस्तकें व यूनीफॉर्म उपलब्ध रहेंगी। जिला प्रशासन द्वारा बच्चों व उनके अभिभावकों के हित को ध्यान में रखकर लिए गए पुस्तक मेला लगाने के निर्णय का पुस्तक प्रकाशकों (पब्लिशर्स) व डीलर्स ने स्वागत किया है।

वेंडर्स यानि पुस्तक विक्रेताओं द्वारा पुस्तक मेला मे किताबें, स्टेशनरी व ड्रेस खरीदने वाले अभिभावकों को विशष छूट दी जायेगी। पुस्तक मेला लगने से अनाधिकृत प्रिंटिग कर पुस्तक बेचने की प्रवृत्ति पर भी प्रभावी रोक लगेगी।
कलेक्टर श्रीमती चौहान ने बुधवार को नगर निगम के बाल भवन में प्रकाशकों, स्कूल संचालकों और प्राचार्यों के साथ बैठक कर पुस्तक मेले की रूपरेखा के संबंध में विस्तार से जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि छात्रों और अभिभावकों को पुस्तक मेले में स्कूल की किताबों के साथ-साथ अन्य सामग्री भी उपलब्ध हो। इसी उद्देश्य से पुस्तक मेले का आयोजन किया जा रहा है। मेले में अभिभावकों को स्कूली पुस्तकें एवं अन्य सामग्री पर छूट भी प्राप्त हो, इसमें स्कूल संचालकों, प्रकाशकों और विक्रेताओं का सहयोग अपेक्षित है।

कलेक्टर ने यह भी स्पष्ट किया कि सीबीएसई, आईसीएसई द्वारा निर्धारित पुस्तकों का ही उपयोग स्कूलों में हो, अनावश्यक रूप से अन्य प्रकाशित पुस्तकों का उपयोग न कराया जाए। सभी निजी स्कूल अपने-अपने विद्यालय में बुक बैंक भी बनाएं। आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के जरूरतमंद बच्चों को बुक बैंक के माध्यम से उपलब्ध कराई जाएं। ऐसे स्कूली विद्यार्थी जो अपनी पिछली कक्षा की किताबें दान करना चाहते हैं वे बुक बैंक में अपनी किताबें जमा कर दें, जिससे जरूरतमंदों को किताबें उपलब्ध कराई जा सकें।

हैल्पलाइन नंबर जारी

पुस्तक विक्रेताओं एवं स्कूली बच्चों व उनके अभिभावकों की मदद के लिए जिला प्रशासन द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी के माध्यम से हैल्पलाईन नंबर भी जारी कराया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के सहायक जिला समन्वयक श्री लाखन सिंह (मोबा.8817478271) से संपर्क कर पुस्तक मेला के संबंध मे जानकारी प्राप्त की जा सकेगी।  साथ ही पुस्तक मेला के संबंधित समस्याएं भी दर्ज कराई जा सकेंगी।

बैठक में यह भी रहे उपस्थित

पुस्तक मेले के लिये निजी विद्यालयों के प्राचार्य, संचालकगण एवं प्रकाशकों के साथ हुई बैठक में अपर कलेक्टर श्री कुमार सत्यम, एडीएम श्री टी एन सिंह, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री अशोक चौजान, श्री अतुल सिंह, श्री विनोद सिंह, श्री नरेन्द्र बाबू यादव, श्री संजीव जैन, श्री नरेशचंद गुप्ता सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *